उत्तर यादव युवा संघ के भिवंडी जिलाध्यक्ष पद पर रामदेव यादव हुए नियुक्त ।

 भिवंडी । उत्तर यादव युवा संघ भिवंडी जिलाध्यक्ष पद पर रामदेव यादव की नियुक्ति की घोषणा उत्तर यादव युवा संघ के संस्थापक/अधयक्ष व संगठन समिति अध्यक्ष अमरजीत श्रीनाथ यादव द्वारा केन्द्रीय कार्यकारिणी की बैठक नागरिक सभागृह हाल मुलुंड में की गई है । जिसका सभी कार्यकारिणी पदाधिकारियों/सदस्यों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया । बतादें कि रामदेव यादव उत्तर यादव युवा के निष्ठावान कार्यकर्ताओं में से एक हैं जो संघ के पदाधिकारियों के साथ समाजसेवा कार्यों में बढचढ कर अपनी भागीदारी निभाते रहे हैं । रामदेव यादव जय महाराष्ट्र आटा चक्की चालक मालक संगठना के अध्यक्ष के साथ शिवसेना उत्तर भारतीय अघाडी के भिवंडी शहर प्रमुख भी हैं और राजनैतिक ‌व सामाजिक तथा प्रशासनिक स्तर पर अच्छी पकड रखते हैं । इनकी नियुक्ति की खबर सुनकर वरिष्ट समाजसेवक हीरालाल यादव , डॉ . मुन्नालाल यादव , रामसिंह यादव , अनिल यादव , किशन यादव , सुरेश यादव , मनोज यादव , रमेश यादव आदि लोगों ने बधाई दी है ।   

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट