60पेटी अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

भाटपाररानी। मदन मोहन मालवीय कॉलेज गेट के पास से पुलिस ने रविवार की देर रात बोलेरो से बिहार भेजी जा रही 60 पेटी शराब के साथ दो तस्करों को पकड़ा। उनके पास से दो देसी तमंचा भी बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया।

थानाध्यक्ष सुदेश शर्मा ने बताया कि मझौलीराज से भिंगारी बाजार के रास्ते शराब बिहार भेजे जाने की सूचना पर विशनपुरा रेलवे क्रॉसिंग के पास नाकेबंदी कर पुलिस वाहन का इंतजार करने लगी। थोड़ी देर बाद चिह्नित वाहन आते दिखा। पुलिस ने उन्हें रोका तो शराब तस्कर फायर करते हुए भाटपाररानी नगर की तरफ भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा शुरू कर दिया और मालवीय कॉलेज गेट के पास उन्हें पकड़ लिया। गाड़ी में सवार चार में से दो तस्कर भाग निकले। चालक सहित दो को पुलिस पकड़ कर थाने ले गई। थानाध्यक्ष के मुताबिक देसी शराब की 60 पेटी में 2880 बोतलें मिली हैं। देसी तमंचा और दो कारतूस भी बरामद हुआ। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान मेघनाथ यादव निवासी ग्राम रसूलपुर थाना मुफसिल जिला सिवान और सपन माझी निवासी ग्राम बलरा थाना सिधवलिया जिला गोपालगंज बिहार के रूप में हुई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट