पत्रकार के मामले को हल्के मे लेने पर नपे थानेदार

देवरिया ।। भाटपाररानी देवरिया खामपार  थानाध्यक्ष विद्याधर कुशवाहा पत्रकार के मामले को हल्के में लेने के वजह से पुलिस अधीक्षक देवरिया ने उनका स्थानांतरण मदनपुर थाना कर दिया । बतादे एक पत्रकार के उत्पीड़न का मुकदमा विगत कई दिनों से लटकाये होने के कारण पीड़ित पत्रकार बहुत क्षुब्द होकर अपने पत्रकार साथियों व भा०रा०प० महासंघ के बैनर तले आकर अपना मुकदमा दर्ज कराने में सफलता हासिल की । मामले की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक देवरिया ने खामपार थानाध्यक्ष का स्थानांतरण मदनपुर थाना कर दिया उनके स्थान पर मदनपुर के प्रभारी निरीक्षक भीष्मपाल सिंह को खामपार थाना भेज दिया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट