रामपुर की जनता ने रामजानकी मार्ग किया जाम

बरहज ।। पैना रामपुर गाँव के महिलाएं एव पुरूषो ने मिलकर आने जाने की दिक्कतो को लेकर रामजानकी मार्ग को किया बाधित । रोड जाम के कुछ ही देर बाद मौके पर पहुँचे थानाध्यक्ष बरहज ने वहा की भीड़ को अपने आश्वाशन पर शान्त किये । पुन: कुछ देर बाद मौके पर  तहसीलदार महोदय बरहज भी पहुँचे और समस्याओंसे अवगत होकर रास्ते का निस्तारण कर अवरूद्ध रास्ते मे जाम से निजात दिलाई ।  

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट