निगरानी विभाग ने किया नगर परिषद कार्यालय में जांच

संवाददाता पारसनाथ दुबे,

डेहरी ओन सोन रोहतास ।नगर परिषद डेहरी डालमियानगर में निगरानी विभाग के अधिकारीयों ने योजनाओं में अनियमितता को लेकर जांच की। निगरानी विभाग के अधिकारीयों ने कई घंटे तक नगर परिषद के कार्यालय कर्मियों से योजनाओं में व्यय राशि की जांच कर की , जांच कर कई फाईलों को खंगाला और कर्मियों और अधिकारियों से पुछताछ भी की। पुछताछ में कई मामलाओं की उजागर होने की संभावना है। निगरानी टीम को नगर परिषद कार्यालय में आते ही नप कर्मियों में हड़कंप मच गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट