ट्रेक्टर की चपेट में आने से बाइक चालक की मौत

मिर्जापुर ।। थाना अदलहाट क्षेत्र के नारायणपुर चौकी अंतर्गत गंगा नहर के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौके पर हुई मौत बताया जाता है कि थाना अदलहाट निवासी विकास गुप्ता पुत्र गुड्डू गुप्ता 22 वर्षीय अपने साथी राहुल सेठ पुत्र राजकुमार सेठ 14 वर्षीय अपने बाइक से किसी काम से बरईपुर गया था और वापस आते समय जब नारायणपुर गंगा नहर के पास पहुंचे तभी उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई जिससे पीछे बैठा राहुल सेठ गिर गया और पीछे से आ रही ट्रैक्टर की चपेट में आने से राहुल सेठ की मौके पर ही मृत्यु हो गई मृतक छात्र था और सनबीम अकैडमी नारायणपुर में कक्षा आठ का छात्र बताया गया है घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मचा हुआ है । सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे नारायणपुर चौकी प्रभारी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में लगे हैं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट