विधायकों के बधाई वाले पोस्टर पर कार्रवाई से नगर पालिका ने साधी चुप्पी

नगर पालिका की दोहरी नीति, कार्रवाई से डरता प्रशासन !

भिवंडी। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका द्वारा अवैध बैनर-पोस्टरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं। प्रशासन ने व्यवसायिक बैनर-पोस्टरों को हटाने और उनके मालिकों पर एफआईआर दर्ज कराने में तेजी तो दिखाई, लेकिन हाल ही में निर्वाचित विधायकों के बधाई संदेश वाले पोस्टरों पर कार्रवाई से पूरी तरह परहेज किया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में नगर पालिका ने प्रभाग समिति क्रमांक एक, चार और पांच क्षेत्रों में सख्त कार्रवाई करते हुए कई दर्जन से अधिक बैनर -पोस्टरों पर कार्रवाई हुई । बिजली के खंभों, दीवारों और सार्वजनिक स्थलों पर लगे व्यवसायिक बैनरों को हटाकर उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई। लेकिन, शहर के कई इलाकों में विधायकों के बधाई संदेश वाले पोस्टर अब भी जस के तस लगे हुए हैं।

अंजूर फाटा, धामणकर नाका, कल्याण नाका, शिवाजी चौक और नारपोली जैसे प्रमुख स्थानों पर बधाई संदेश वाले सैकड़ों पोस्टर अब भी नगर पालिका के आदेशों की अनदेखी कर रहे हैं। यह पोस्टर बिजली के खंभों, फ्लाईओवरों और सार्वजनिक स्थानों पर लगे हुए हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

शहरवासियों में इस पक्षपातपूर्ण कार्रवाई को लेकर नाराजगी बढ़ती जा रही है। लोगों का कहना है कि नगर पालिका सिर्फ छोटे दुकानदारों और आम नागरिकों के बैनरों पर कार्रवाई कर रही है, जबकि विधायकों और प्रभावशाली लोगों के पोस्टरों को अनदेखा किया जा रहा है। पिछले हफ्ते नगर पालिका प्रशासक और आयुक्त अजय वैद्य ने एक आपात बैठक में सभी अवैध बैनर-पोस्टरों को हटाने और उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई के आदेश दिए थे। इसके बाद व्यवसायिक पोस्टरों पर तो तुरंत कार्रवाई की गई, लेकिन विधायकों के बधाई संदेश वाले पोस्टरों को छुआ तक नहीं गया। नगर पालिका की इस कार्रवाई ने शहर में चर्चा का माहौल बना दिया है। लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि क्या प्रशासन राजनीतिक दबाव में आकर विधायकों के पोस्टरों को नजरअंदाज कर रहा है ? और क्या कानून केवल आम नागरिकों और व्यापारियों पर लागू होता है।अगर नगर पालिका ने इन बधाई पोस्टरों पर जल्द कार्रवाई नहीं की, तो यह मामला कोर्ट तक जा सकता है। कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करने पर नगर पालिका को भी जवाबदेह ठहराया जा सकता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट