
पत्नी के नाम की सरकारी गुरचरण भूखंड पर अतिक्रमण करने वाले जिप सदस्य की सदस्यता खतरे में।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 13, 2019
- 475 views
भिवंडी ।ठाणे जिला परिषद के कारीवली गट से निर्वाचित होने वाले शिवसेेना के सदस्य गोकुल कचेर नाईक ने पत्नी उषा नाईक को आगे करके शासकीय गुरचरण भूखंड पर अतिक्रमण किया है।यह मामला प्रकाश में आने के बाद जिप सदस्य गोकुल नाईक की सदस्यपद रद्द करने के लिए समाजसेवक संजय परशुराम नाईक ने कोकण विभागीय आयुक्त डॉ.जगदीश पाटिल के समक्ष ज्ञापन प्रस्तुत करके किया है।कारीवली ग्रामपंचायत सीमांतर्गत सरकारी भूखंड पर अतिक्रमण करने का पर्दाफाश होने से राजनीतिक गलियारे में हडकंप मचा हुआ है, इस अतिक्रमण की महसूल विभाग द्वारा जांच शुरु होने से जिप सदस्य गोकुल नाईक की सदस्यता पर खतरा मंडरा रहा है।सार्ववजनिक चुनाव में निर्वाचित होने वाले लोकप्रतिनिधी अथवा उनके परिवार ने शासकीय गुरचरण भूखंड को अतिक्रमण करने संबंधित लोकप्रतिनिधी की सदस्यता रद्द करने के राज्य शासन के आदेशानुसार राज्यभर में अमल किया जा रहा है। सरकारी भूखंड पर अतिक्रमण संंबंधित सर्वोच्च न्यायालय ने भी मार्गदर्शक सूचना जारी किया है। परंतु इसके बावजूद शासकीय आदेश की अवहेलना करते हुए कुछ लोकप्रतिनिधी द्वारा अपने पदों का दुरूपयोग करते हुए शासकीय गुरचरण भूखंड पर अतिक्रमण कर शासकीय भूखंड हडपने जैसे मामले प्रतिदिन करने का मामला प्रकाश में आ रहा है। गौरतलब है कि जिप.सदस्य गोकुल नाईक वर्षभर पूूर्व हुए ठाणे जिला परिषद चुनाव में कारीवली गट से निर्वाचित हुए हैं।परंतु इन्होंने अपनी धर्मपत्नी उषा गोकुल नाईक के नाम से मौजे कारीवली स्थित सरकारी भूखंड सर्वे नं.१६४ / १ पैकी इस शासकीय भूखंड पर अतिक्रमण कर लगभग १० गुंठा भूखंड हडप कर इस भूखंड पर दुकान व्यवसायी गाले का निर्माण काार्य किया है। इसी प्रकार इनके भाई नीलम नाईक ने भी शासकीय गुरचरण भूखंड पर अतिक्रमण किया है। शासकीय गुरचरण भूखंड पर अतिक्रमण कर नागरिकों की सूची में दर्ज गोकुल नाईक की पत्नी उषा नाईक का नाम दर्ज है इस संदर्भ में संजय नाईक ने कोकण आयुुक्तको सौंपे गए ज्ञापन में दर्शाशा है। इसलिए शासकीय आदेशानुसार जिप सदस्य गोकुल नाईक की सदस्यता रद्द किए जाने के लिए समाजसेवक संजय नाईक ने कोकण आयुक्त डॉ.जगदीश पाटिल के समक्ष प्रस्तुत ज्ञापन में किया है।संजय नाईक की शिकायत पर कारीवली ग्रामपंचायत सीमांतर्गत सरकारी भूखंड पर अतिक्रमण करने वाले भूमाफियाओं में हडकंप मचा हुआ है।
रिपोर्टर