प्रबंधक ने लगाया जिलाबिधायलय निरीक्षक पर भष्टा्चार का गम्भीर आरोप, कहा फर्जी हस्ताक्षर किया प्रमाणित ।

प्रबंधक  ने लगाया जिला विद्यालय निरिक्षक पर भष्ट्राचार का गंम्भीर आरोप कहा फर्जी हस्ताक्षर किया प्रमाणित

[26/01, 2:26 p.m.] प्रदीप यादव: सलेमपुर     --------------- सलेमपुर कोतवाली के अंतर्गत सलाहाबाद वार्ड नं0 6 निवासी मनोज कुमार श्रीवास्तव पुत्र जंगबहादुर लाल श्रीवास्तव ने जिला विद्यालय निरीक्षक पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाया है, उनका कहना है कि समिति ब्रह्मचर्य आश्रम श्री सरवार संस्कृत महाविद्यालय एक समिति है जिसका मै प्रबन्धक हूँ। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा एक सहायक अध्यापक का 12 लाख रुपये भुगतान करने के लिये एक फर्जी आदेश निकालकर मेरे विद्यालय का एकल संचालन करा लिया गया। उस आदेश को लेकर मैं मा. उच्च न्यायालय इलाहाबाद चला गया जिसपर हाई कोर्ट से स्टे ले लिया, आज भी मैं उस समिति का प्रबन्धक व मेरे हस्ताक्षर प्रमाणित हैं।

इसी बीच एक फर्जी व्यक्ति सेतवान उर्फ सेतबन्धु ने अपनी कमेटी बनाकर संपूर्णानंद महाविद्यालय के लोगों से मिलकर समिति का ही अनुमोदन करा लिया जबकि संपूर्णानंद विद्यालय का अनुमोदन करता है। ब्रह्मचर्य आश्रम श्री सरवार संस्कृत महाविद्यालय किशोरगंज सलेमपुर देवरिया को ही फर्जी तरीके से मान्यता दे दी गई। जब मनोज कुमार श्रीवास्तव ने जिला विद्यालय निरीक्षक से महाविद्यालय को संचालित करने हेतु सोसाइटी के रजिस्ट्रार द्वारा समिति/सोसाइटी ब्रह्मचर्य आश्रम श्री सरवार संस्कृत महाविद्यालय किशोरगंज सलेमपुर देवरिया का वर्तमान नवीनीकरण प्रमाण पत्र एवं प्रबंध तंत्र की प्रमाणित सूची उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। 10 माह बीत जाने के बाद भी जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया। कहा मैंने 15 नवंबर को एक पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी महोदय को भी अवगत कराया लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। थक हारकर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो आत्मदाह के अलाव कोई रास्ता नहीं दिख रहा। 12 लाख का फर्जीवाड़ा पर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा हस्ताक्षर प्रमाणित

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट