एस वी ड़ी गुरुकुल महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवियों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली

दुमदुमा ,जौनपुर । जनपद जौनपुर  के दुमदुमा  में स्थित एसवीडी गुरुकुल महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली ग्राम सभा ऊँचगांव में निकाली गई । प्रबंधक डॉ उमेशचन्द्र तिवारी ने झंडी दिखाकर रैली को ग्राम सभा में जागरूकता हेतु रवाना किया।


इस रैली का उद्देश्य स्थानीय मतदाताओं को मतदान के प्रति उनके अधिकारों व कर्तव्यों के विषय मे जानकारी दी गयी। 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने के विषय मे जानकारी दी गयी। मतदान क्यों और कैसे करें इस विषय पर स्वयं सेवियों ने जनता को जागरूक किया।


इस अवसर पर शाहमउ न्याय पंचायत समन्वयक रामप्यारे, श्री वीरेंद्र यादव, कार्यक्रम समन्वयक श्री अभिषेक उपाध्याय, श्री रमापति दुबे, अश्वनी उपाध्याय ,संगीत शिक्षक अजीत उपाध्याय, सौरभ प्रजापति आदि उपस्थित रहे और स्वयंसेवियों का उत्साहवर्धन किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट