सदर कोतवाली के न्यू कालोनी में हुए हत्या का खुलासा

पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु उनके विरूद्ध अभियान चलाकर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया, जिसके परिप्रेक्ष्य में-


    *-ःथाना कोतवाली पुलिस व विशेष टीम देवरिया द्वारा हत्या के 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गयाः-*

दिनांंक-07.02.2019 को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत न्यू काॅलोनी जनपद-देवरिया में एक व्यक्ति की अज्ञात बदमाशों द्वारा हत्या कर दिया गया था जिसके संबन्ध में थाना कोतवाली में मु0अ0सं0-86/2019 धारा-147,148, 149,302,394 भा0दं0सं0 पंजीकृत कर विवेचना की जा रही थी जिसमें अभियुक्तों की गिरफ्तारी व घटना के अनावरण हेतु आज दिनांक-12.02.2019 प्रभारी निरीक्षक विजय नरायन प्रसाद मय हमराह का0 कृष्णानन्द सिंह, का0 श्रवण कुशवाहा ,का0 रामनयन राम, का0 जाबीर अहमद, चालक का0 मनोज कुमार यादव, उ0नि0 अवधेश यादव, का0 सुबेदार विश्वकर्मा, का0 कमलेश कन्नौजिया, विशेष टीम देवरिया के उ0नि0 घनश्याम सिंह, का0 धनन्जय श्रीवास्तव, कां0 विमलेश सिंह सर्विलांस सेल, का0 सुधीर मिश्रा सर्विलांस सेल, का0 अरूण खरवार सर्विलांस सेल क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबीर खास द्वारा सूचना दिया गया कि दिनांक 07.02.2019 को न्यू कालोनी में घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तगण में से तीन मुल्जिमान रेलवे स्टेशन माल गोदाम ओवरब्रीज के नीचे मौजुद है, जो कहीं भागने की फिराक में है यदि जल्दी किया जाय तो पकडे जा सकते है। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम कसया ओवरब्रीज के नीचे माल गोदाम पर पहुँची जहाँ गेट के अन्दर प्रवेश करने पर सीढी के नीचे खडे तीन युवकांे की तरफ मुखबीर इशारा कर हट गया कि पुलिस बल द्वारा चारो तरफ से घेरा बन्दी करते हुये ओवरब्रीज के नीचे सीढी के पास पहुँचे कि वर्दी धारी पुलिस वालों को देखते ही अचानक हडबडा कर भागना चाहे कि मौके पर ही घेर पर पकड लिया गया, पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछे जाने पर उनके द्वारा अपना नाम पता 01.गंगेश दत्त पाण्डेय पुत्र स्व0 अमिकेश पाण्डेय सा0 न्यू कालोनी छोटा पार्क के पास थाना कोतवाली जनपद देवरिया 02.राजन पुत्र शिवशंकर गोड सा0 गरूणपार थाना कोतवाली जनपद देवरिया 03.हर्ष पाण्डेय पुत्र राजेश पाण्डेय सा0 गरूणपार थाना कोतवाली जनपद देवरिया बताया गया। उपरोक्त व्यक्तियों से कडाई से पुछताछ करने पर बताये की दिनांक 07.02.2019  को न्यू कालोनी में डा0 संतोष आनन्द के अस्पताल के पास कपिल मद्धेशिया नाम के लडके का मोबाइल व पैसा लूटने की नियत से हमला किया लेकिन कपिल के प्रतिरोध के कारण उसे हम लोगो ने जान से मार दिया तथा उसका रूपया व मोबाइल लूट कर भाग गये । उपरोक्त अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू व लोहे का पाइपनुमा राड को न्यू कालोनी स्थित छोटा पार्क मे ट्युबेल के पास कोने से बरामद कर कब्जे में लेते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही किया जा रहा है। 


*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-*

01.गंगेश दत्त पाण्डेय पुत्र स्व0 अमिकेश पाण्डेय सा0 न्यू कालोनी छोटा पार्क के पास थाना कोतवाली जनपद देवरिया। 

02.राजन पुत्र शिवशंकर गोड सा0 गरूणपार थाना कोतवाली जनपद देवरिया।

03.हर्ष पाण्डेय पुत्र राजेश पाण्डेय सा0 गरूणपार थाना कोतवाली जनपद देवरिया।


*गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामदगी का विवरणः-*

01.घटना में प्रयुक्त चाकू, 

02.घटना में प्रयुक्त लोहे का पाइपनुमा राड।


*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-*

01.प्रभारी निरीक्षक विजय नरायन प्रसाद थाना कोतवाली देवरिया,

02.निरीक्षक प्रदीप शर्मा, विशेष टीम देवरिया,

03.उ0नि0 घनश्याम सिंह, विशेष टीम देवरिया,

04.उ0नि0 अवधेश यादव, थाना कोतवाली देवरिया, 

05.का0 धनन्जय श्रीवास्तव, विशेष टीम देवरिया,

06.कां0 विमलेश सिंह सर्विलांस सेल, देवरिया,

07.का0 सुधीर मिश्रा सर्विलांस सेल, देवरिया,

08.का0 अरूण खरवार सर्विलांस सेल, देवरिया,

09.का0 सुबेदार विश्वकर्मा, थाना कोतवाली देवरिया,

10.का0 कमलेश कन्नौजिया, थाना कोतवाली देवरिया,

11.का0 कृष्णानन्द सिंह, थाना कोतवाली देवरिया,

12.का0 श्रवण कुशवाहा, थाना कोतवाली देवरिया,

13.का0 रामनयन राम, थाना कोतवाली देवरिया,

14.का0 जाबीर अहमद, थाना कोतवाली देवरिया,

15.चा0 का0 मनोज कुमार यादव, थाना कोतवाली देवरिया,

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट