रोजगारी को दूर करने में जुटी डेझाव्यू यांत्रिक प्रशिक्षण संस्था

नवी मुंबई : देश मे बेरोजगार युवकों की संख्या बढ़ गई है ।गंभीर और चिंताजनक 45 वर्ष तक के बेरोजगार लोगो का गणना किया गया है । ऐसी परिस्थिति में बदलाव और तकनीकी ज्ञान को एक साथ लाने का कार्य नवी मुंबई का ज्ञान विकास संस्था और डेझाव्यू यांत्रिक प्रशिक्षण संस्था कर रही है ।बतादे की इस कार्यक्रम के दौरान विधायक संदीप नाईक ने बढ़ते बेरोजगारी को दूर कर युवाओं में आत्मविश्वास बढ़ाने का मनोगत व्यक्त किया । कोपरखैरने के ज्ञानविकास शैक्षणिक संस्था ने डेझाव्यू स्किल लर्निंग एंड ट्रेनिंग प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया था ।विधायक नाईक ने संस्था द्वारा ट्रेनिंग लिए विद्यार्थियों को मार्गदर्शन कर प्रमाण पत्र देकर सन्मानित किये । इस दौरान रिलायंस के वॉइस प्रेसिडेंट डॉ पीयूश सक्सेना, चैताली परब, नगरसेविका सायली शिंदे ,ज्ञानविकास संस्था के अध्यक्ष एड.पी.सी.पाटिल,सह संचालिका जयश्री पाटिल आदि उपस्थित थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट