एस वी ड़ी गुरुकुल महाविद्यालय में स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन

दुमदूमा (जौनपुर )। जनपद के दुमदुमा स्थित एस वी डी गुरुकुल महाविद्यालय में पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण के कार्यक्रम का आज समापन हो गया। यह कार्यक्रम 15 फरवरी से 19 फरवरी तक चला । 


समापन के अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ उमेश चंद्र तिवारी ने प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि स्काउट हमें आत्मनिर्भर बनने व परोपकार की भावना सिखाती है। यह एक गतिशील और सुंदर उद्देश्य युक्त प्रशिक्षण है जिससे युवाओं में शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिकता का विकास होता है । 


इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य अभिषेक उपाध्याय, अध्यापक अश्विनी उपाध्याय, श्वेता ,सपना, व संजय जी आदि उपस्थित रहे । स्काउट के प्रशिक्षक श्री राम बक्श सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों को स्काउट के नियम, प्रतिज्ञा एवं दीक्षा दिलाते हुए देश के प्रति जागरूकता से समर्पित रहते हुए अपने जीवन को देश की सेवा में लगाने की बात कही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट