पूर्व बिधायिका ने शहीद के परिवार को दिया दो साल पुराना चेक

भटनी (देवरिया)। पुलवामा में शहीद विजय कुमार मौर्य के परिवार को पूर्व विधायक गजाला लारी ने दो साल पहले का चेक थमा दिया। एक लाख रुपये का यह चेक 19 फरवरी 2017 की तारीख का है। हालांकि पूर्व विधायक ने इसे मालवीय भूल बताते हुए कुछ घंटे बाद ही दूसरा चेक भेज दिया। उधर, विपक्षी इसे शहीद के परिवार का अपमान बता रहे हैं।

रामपुर कारखाना की पूर्व विधायक गजाला लारी ने मंगलवार को शहीद के घर वालों को एक लाख रुपये का चेक दिया था। उनके जाने के बाद जब परिवार की नजर चेक पर पड़ी तो उस पर दर्ज तारीख देख वे दंग रह गए। यह चेक 19 फरवरी 2017 को जारी हुआ था, जिसकी वैधता तीन माह बाद खत्म हो चुकी है। घरवालों ने इसकी सूचना पूर्व विधायक गजाला को दी। इस बीच किसी ने चेक की तस्वीर लेकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इससे पूर्व विधायक विपक्षियों के निशाने पर आ गई हैं। इस बाबत गजाला लारी का कहना है कि मानवीय भूल से चेक पर तारीख लिखते समय गलती हो गई थी। पता चलने पर दूसरा चेक घर वालों को दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि शहीद के घरवालों के लिए मैंने सरकार से एक करोड़ रुपये की मदद मांगी थी, तभी से सत्ता पक्ष के लोग मुझे बदनाम करने में लगे है। उधर, शहीद के पिता रामायण मौर्य का कहना है कि पूर्व विधायक ने कुछ घंटे बाद ही दूसरा चेक दे दिया। भूलवश तारीख की गलती हुई थी। इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट