लगातार अनुपस्थित चल रहे परिषदी सात शिक्षकों को दी गई अंन्तिम नोटिस

देवरिया। बिना कारण बताए और आवेदन दिए लंबे समय से गायब चल रहे सात शिक्षकों पर बर्खास्तगी की तलवार लटक गई है। बीएसए ने इन्हें अंतिम नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। सात दिनों में जवाब नहीं देने पर इनके खिलाफ कार्रवाई तय है। परिषदीय स्कूलों में तैनात यह शिक्षक डेढ़ से दो वर्षों से लापता हैं। काफी प्रयास के बाद भी उनका पता नहीं चलने पर विभाग ने नोटिस दिया है।

जिले के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कई ऐसे बेहद लापरवाह शिक्षक भी हैं जो लगातार कई वर्षों से अपने स्कूल नहीं जा रहे हैं। उन्होंने इसके लिए कोई आवेदन या अनुमति भी नहीं ली है। इसके चलते संबधित स्कूलों का पठन-पाठन भी प्रभावित हो रहा है। खास बात यह है कि इन स्कूलों में किसी अन्य की तैनाती भी नहीं हो पा रही। विभागीय कर्मचारियों की मिलीभगत से उनके खाते में वेतन भी पहुंचता रहा है। शासन ने ऐसे अध्यापकों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इस बाबत माधवजी तिवारी, बीएसए ने कहा बिना अवकाश स्वीकृत कराए अपने विद्यालय से लगातार अनुपस्थित चल रहे सात शिक्षकों को अंतिम नोटिस जारी की गई है। सात दिनों में इन्होंने अपना पक्ष नहीं रखा तो इनके खिलाफ कार्रवाई पारित की जाएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट