अनियंत्रित कार ने छात्रा को रौदा,मौत

*अनियंत्रित कार ने छात्रा को रौंदा, मौत*


रुद्रपुर \देवरिया \कोतवाली क्षेत्र के रुद्रपुर-नरायनपुर मार्ग पर ग्राम डहरौली बुजुर्ग के समीप स्कूल जा रही एक छात्रा को अनियंत्रित कार ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आगे चल रही एक आटो को भी कार ने ठोकर मार दिया जिससे उसमें सवार तीन लोगों को हल्की चोटें आ गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया। गोरखपुर जनपद के बड़हलगंज थाना क्षेत्र भेड़ी की ताल निवासी काजल पुत्री दिनेश यादव


डहरौली गांव अपने नाना अंबिका के यहां रहती थी। काजल अपनी एक सहेली के साथ पढ़ने के लिए स्कूल जा रही थी। अभी वह घर से कुछ ही दूर पर चली थी कि नरायनपुर की तरफ से रुद्रपुर की तरफ आ रही एक कार ने काजल को रौंद दिया। जिससे काजल की मौके पर ही मौत हो गई और उसकी सहेली को हल्की चोटें आई है। इसके बाद तेजी से कार चालक वाहन लेकर भागने लगा। आगे चल रहे एक आटो को भी ठोकर मार दिया। जिससे आटो में सवार तीन लोगों को भी चोट आ गई और आटो क्षतिग्रस्त हो गया। इस बाबत रुद्रपुर कोतवाली के प्रभारी एमपी सिंह ने कहा कि कार ने अनियंत्रित होकर आटो में ठोकर मार दिया है। आटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। छात्रा के शव को कब्जे में ले लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट