वनक्षेत्राधिकारी भास्कर पाण्डेय के कार्य भार ग्रहण करने से अवैध वनकारोबारियो में दहशत

रिपोर्टर जितेंद्र कुमार केशरी

मिर्जापुर ।। वनक्षेत्राधिकारी भास्कर पाण्डेय द्वारा हलिया /ड्रमंडगंज वनक्षेत्राधिकारी के रूप दिनांक 21 फरवरी को पद भार ग्रहण कर कार्य भार सम्हाल लिया गया। पाण्डेय द्वारा अपने पुर्व कार्य काल में हलिया कैमूर वन्य जीव व ड्रमंडगंज वनक्षेत्र की कई हेक्टेयर वन विभाग की की भुमि को अवैध खनन व वन कब्जा धारकों से मुक्त करा कर वृक्षारोपण करा दिया गया था। इसी बीच 19नवम्वर 2018 से आफिस संबद्ध कर दिया गया था। तथा दोनों जगहों पर कार्यवाहक वनक्षेत्राधिकारी की तैनाती कर दी गई थी। पाण्डेय का आफिस संबद्ध सम्बन्धी कार्यवाही को मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निरस्त कर पुनः नियुक्ति के मुख्य वनसंरक्षक को आदेश के अनुसार योगदान आख्या प्रस्तुत कर कार्य ग्रहण करने के बाद बैठक हेतु कानपुर रवाना हो गए।

ज्ञात हो कि वनक्षेत्राधिकारी के रूप सेवा काल से आफिस अटैच हो जाने के बाद से कैमूर वन्यजीव के शिकार व खनन अवैध कटान में बढ़ोतरी हो गयी थी। ड्रमंडगंज वनरेन्ज क्षेत्र में बर्षो से कुण्डी मार बैठे बेलगाम वनकर्मियो द्वारा महिना वसूली आदि खुलेआम चल रहा था। जिला मुख्यालय पर से बैठे हुए लिपिक रामनरेश पाण्डेय के संरक्षण में ओवर लोडिंग वसूली जोरशोर से चल रही थी। भास्कर पाण्डेय के पदभार ग्रहण करने से अवैध वनकारोबारियो में दहशत का माहौल हो गया है।     

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट