विमलेश तिवारी बने कांग्रेस सेवादल के सहसचिव

कल्याण:-कॉंग्रेस सेवादल जो कि कांग्रेस के किसी भी कार्यक्रम में आगवानी व शुरुआत का काम करता है,कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण व सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष विलाशराव औताड़े के आदेश पर टिटवाला निवासी विमलेश तिवारी को जिला सह सचिव(dist joit secretary) के पद पर नियुक्त किया गया है।इस संदर्भ में बिमलेश तिवारी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के वरिष्ठों ने जो हम पर विश्वास कर हमें ये पद दिया है हम उनके विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे।वहीं लालचन्द तिवारी ने कहा कि विमलेश तिवारी के आने से पार्टी और मजबूत हो गयी है।बिमलेश तिवारी को अनुपम तिवारी,अमित शर्मा,रामजन्म प्रजापति,सूर्यकांत दुबे,राजेन्द्र तिवारी, मोनू सिंह,राहुल काटकर,मनोज गिरी सहित तमाम लोगों की लाइन लग गयी बधाई देने के लिए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट