ग्राम पंचायत सदस्यों के अधिकार की लड़ाई देश के कोने कोने तक फैलने तक रहेगी जारी - रामबहादुर बिन्द

सुरियावां, भदोही । सुरियावा थाना क्षेत्र के खरगपुर ब्रम बाबा के स्थान पर चल रहा क्रमिकअनशन 28 सितंबर से पिछले 2 माह बीत जाने के बावजूद भी आज तक लगातार जारी है और ग्राम पंचायत सदस्यों को अधिकार मिलने तक जारी रहेगा। इस अवसर पर अनशन स्थल पर उपस्थित समुदाय को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय ग्राम पंचायत सदस्य समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम बहादुर बिन्द ने कहा आजादी के 72वर्ष बीत जाने के बाद ग्राम पंचायत सदस्यो को आज तक अधिकार नही मिला। श्री बिंद ने कहा कि  देश एवं  प्रांतों के प्रत्येक ग्राम सभाओं में  ग्राम पंचायत सदस्यों की आवाज को फैलने तक यह क्रमिक अनशन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि यह बड़े दुर्भाग्य की बात है केंद्र एवं राज्य सरकारों के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ग्राम स्तर के पंचायत सदस्यों को उनका वास्तविक अधिकार एवं पेंशन सुविधा राज्य एवं केंद्र सरकारोँ द्वारा न दिया जाना उनके बाल बच्चों एवं परिवारों के प्रति कुठाराघात है। महाराष्ट्र गुजरात के दौरे से लौटे अखिल भारतीय ग्राम पंचायत सदस्य समिति के राष्ट्रीय महासचिव दिनेश कुमार यादव दादा ने इस मौके पर कहा कि इसी मांग को लेकर एक जनवरी से क्रमिक अनशन पर ग्राम पंचायत सदस्यो की मांग को लेकर समिति के सदस्य बैठे हैं। लेकिन आज तक किसी अधिकारी,वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि के द्वारा आश्वासन तक भी नही दिया गया। यह लोकतंत्र में जनता के अधिकारों और उनकी मर्यादाओं का सीधा हनन है। उक्त अवसर पर समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश चन्द्र यादव ददा ने कहा है कि जब तक मांग पूरी नही होगी तब तक क्रमिक अनशन जारी रहेगा।इस अवसर पर राम बहादुर बिन्द,रमेश यादव ददा,नन्हे दुबे,सीता सरोज,कपिल बिन्द,राम लाल शर्मा,पारस यादव,पंचम यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट