राजीव गांधी नगर, चविद्रा व समरु बाग में अवैध‌ बनें दुकाने व भवन पर चला मनपा का हथौड़ा ।

भिवंडी । सवाददाता । भिवंडी मनपा प्रशासन द्वारा शहर में चल रहे अवैध भवन निर्माण कार्य रोकने व भुमाफियों पर पुरी तरह से अकुंश लगाने का प्रयास कर रही है परन्तु भुमाफिया व मनपा‌ के काई भष्ट्र अधिकारी के आपसी सांस गांठ से आज भी अवैध भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ है । ज्ञात हो अतिरिक्त आयुक्त अशोक रणंखाब के सशक्त आदेश के कारण प्रभाग समिति क्रमांक एक ,तीन व चार में चल रहे अवैध इमारतों पर मनपा का हाथैड़ा चला है। प्रभाग समिति क्रमांक एक के सहायक आयुक्त बालाराम जाधव व बीट निरीक्षक विराज मनोहर भोईर तथा अतिक्रमण पथक द्वारा चविद्रा के अवचित पाडा स.न.९५/१,५,३९/१,मनपा मालमत्ता क्रमांक १०९/१/१जी बनें पतरा शेड व अतिक्रमण हटाया। वही पर प्रभाग समिति क्रमांक तीन के सहायक आयुक्त सुदाम जाधव व बीट निरीक्षक सुनिल वगल ने अपने तोढू दस्ते के साथ कामतघर के राजीव गांधी नगर में बने १० पतरा के गाले को जेसीबी के माध्यम से निष्कासित कर दिया । इसी प्रकार प्रभाग समिति क्रमांक चार के सहायक आयुक्त शमीम अंसारी व बीट निरीक्षक पुण्यार्थी ने दल बल के साथ समरु बाग मे बन रही पुराने मकान पर पांचवा मजला तोड़ दिया गया। शहर में चल रहे तोड़क कारवाई से भुमाफिया में हडकंम्प मचा हुआ है ।  

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट