भदोही विद्युत विभाग एसडीओ के नेतृत्व में 42 बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे.

भदोही विद्युत विभाग एसडीओ के नेतृत्व में 42 बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे. 


*साढ़े तीन लाख विद्युत बकाया वसूली.* 


*सर चार्ज समाधान योजना  अंतिम तिथि 25 मार्च.* 


भदोही।शासन द्वारा विद्युत बकायादारो के लिए सर चार्ज समाधान योजना का तिथि 25 मार्च तक बढा दिया गया है।बुधवार विद्युत टीम ने बकाया वसूली अभियान में सर चार्ज माफी योजना से भी अवगत कराया। टाऊन एसडीओ गोविन्द प्रसाद ने बकाया वसूली अभियान के दौरान  लोगो से योजना में लाभ उठाने का आह्वान किया।विद्युत टीम नई बाजार, मर्यादपट्टी, नूरखानपुर, बाजार सलावत खां, आलमपुर, बाजार सरदार खां, चौरी रोड़ आदि क्षेत्रों में अभियान चला कर योजना में 12 लोगो का पंजीकरण करते हुए  42 बड़े बकायादारों के कनेक्शन काट दिये गये।3.50 लाख की बकाया वसूली के साथ 5 मीटर घर के दरवाजे पर लगाये गये।अभियान से बकायेदारो में हड़कंप की स्थिति रही।एसडीओ ने कहा कि बकाया वसूली को शासन गम्भीर है।नगर में 1100 उपभोक्ता 10 हजार से उपर के बकायादार है जिनके लिए 25 मार्च तक पंचीकरण कराने का अवसर है।उन्होंने बताया की सभी जेई को बकायादारो की सूची दी गई है।जेई सेक्शन 3 डिमांड नोटिस देकर योजना में रजिस्ट्रेशन को प्रेरित करेंगे।25 मार्च रजिस्ट्रेशन का अंतिम तिथि व 31 मार्च बकाया जमा करने का अंतिम तिथि है।उपभोक्ता लाभ उठा सकते है।अन्यथा आरसी की कार्यवाही के साथ चक्र वृद्धि व्याज देना पड़ेगा।किसी ने बकाया में कटे लाइन यदि चोरी से जोड़ा तो 138 बी के तहत कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज होगा।एसडीओ ने बताया कि लखनऊ उच्च अधिकारियों का सख्त निर्देश है कि प्रति दिन प्रत्येक अवर अभियंता को 15 बकायादारो से बकाया वसूली अथवा कनेक्शन काटने के निर्देश है।उपभोक्ता विद्युत टीम पहुंचने का इंतेजार ना करे योजना का लाभ उठाएं।और चैन से विद्युत इस्तेमाल का लाभ ले।अभियान में जेई धर्मेन्द्र गुप्ता, विनोद यादव, रामबहादुर भारतीय, नेहाल खां, पवन कुमार आदि शामिल रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट