शिवपाल व राजभर की मुलाकात से सियासी चर्चाओं का बाजार गरमाया

वाराणसी । बेटे की शादी की तैयारियों में व्यस्त यूपी के कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने सर्किट हाउस में सपा सरकार में मंत्री रहे शिवपाल यादव के साथ मुलाकात की।
        बंद कमरे में करीब 10 मिनट की बातचीत से सियासी चर्चाओं का बाजार गरम हो गया। आगामी चुनाव के मद्देनजर तरह तरह की अटकलें लगाई जानें लगी। हालांकि जब इस बारे में शिवपाल यादव से बात की गई तो उन्होंने इस मुलाकात को औपचारिक मुलाकात बताया। वहीं ओमप्रकाश राजभर के मुताबिक, ये शिष्टाचार की मुलाकात थी। उन्होंने कहा कि शिवपाल यादव जब सत्ता में थे तो मेरी मदद किया करते थे। ओमप्रकाश राजभर ने यूपी में बीजेपी सरकार से समर्थन वापस लेने या उससे अलग होने संबंधी अटकलों को भी खारिजकर दिया।  उनका कहना है कि वह 2024 तक बीजेपी के साथ हैं और रहेंगे। दोनों नेता चाहे जो कहें लेकिन इस मुलाकात को यूपी की राजनीति की बड़ी मुलाकात के तौर पर देखा जा रहा है। शिवपाल यादव गुरुवार की रात वाराणसी पहुंचे और सर्किट हाउस में रात्रि प्रवास किया। शुक्रवार की सुबह यूपी के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर सर्किट हाउस पहुंचे। सर्किट हाउस में दोनों नेताओं ने करीब दस मिनट तक बंद कमरे में बातचीतकी।ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर की शादी21जून को है। वाराणसी स्थित आवास पर  24 जून को रिसेप्शन है। कुछ लोगों ने कहा कि कैबिनेट मंत्री इस शादी में आमंत्रित करने के लिए शिवपाल यादव से मिले।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट