24 पेटी अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

देवरिया।पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार द्वारा अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए उनके विरूद्ध अभियान चलाकर त्वरित कार्यवाही करने हेतु जिले के सभी थानेदारों को निर्देशित किया गया था जिसके परिप्रेक्ष्य में थाना लार की पुलिस द्वारा एक गाडी से 24 पेटी 180एमएल केरजी रोमियो शराब बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को प्रभारी निरिक्षक लार विजय सिंह गौर अपने हमराह उ0नि0 राकेश पाण्डेय उ0नि0 सन्तोष कुमार यादव का0 अजीत चौधरी हे0का0 ओमप्रकाश पासवान के देखभाल क्षेत्र व वाहन चेकिग मेहरौना चेक पोस्ट पर वाहन चेक कर रहे थे कि मुखबीर के जरिए सुचना मिली कि हरखौली तिराहे  से एक व्यक्ति को टाटा हेक्सा गाडी के साथ पकडा गया गाडी को खोलकर देखा गया तो उसमे से कुल 24 पेटी केरजी

रोमियो शराब व 40 लीटर अवैध अपमिश्रित स्प्रिट युक्त कच्ची शराब बरामद किया गया। पकडे गये व्यक्ति से उसका नाम पता पुछा गया तो उसकी पहचान सूरज साहनी पुत्र श्रीराम साहनी सा0 तिरती थाना गोला बाजार जनपद गोरखपुर के रुप में हुई। जिसको पुलिस ने कब्जे मे लेते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट