रोडवेज का डीजल चोरी का बड़ा खेल, टैंकर के जाँच मे बड़ा खुलासा

देवरिया। रोडवेज में डीजल चोरी का लंबा खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को भी बैतालपुर से आए टैंकर में 40 लीटर कम तेल होने पर डिपो की टंकी में भरने से रोक दिया गया। पूरे दिन डिपो परिसर में माथापच्ची चलती रही। हालांकि, शाम को वाहन स्वामी के आने के बाद मामले को मैनेज कर लिया गया।

देवरिया डिपो में वर्षों से निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से डीजल चोरी का मामला चल रहा है। दो माह पहले भी एक मामला पकड़ में आया था। डिपो की कार्यशाला में इंडियन ऑयल ने अपनी टंकी स्थापित कर रखी है। प्रत्येक माह बैतालपुर से 24 टैंकर यहां डीजल लाते हैं। हर टैंकर में 12 हजार लीटर डीजल होता है। शुक्रवार की सुबह भी बैतालपुर से एक टैंकर कार्यशाला में आया। टैंकर के चारों हिस्सों में जांच की गई तो एक भाग में 40 लीटर कम डीजल मिला। तैनात रोडवेज कर्मी से इसकी सूचना क्षेत्रीय सहायक प्रबंधक को दी। इसके बाद डीजल उतारने से रोक दिया गया। शाम तक टैंकर खड़ा रहा। बाद में टैंकर स्वामी के पहुंचने पर मामले को रफा-दफा कर दिया गया। वाहन स्वामी मणिशंकर मिश्रा ने बताया कि रात में डीजल लोड करने पर तापमान कम रहने से तेल अधिक बता देता है। वहीं दिन में तापमान ज्यादा होने से जांच में कम आया होगा। इस बाबत एआरएम आरवी विश्वकर्मा ने बताया कि डीजल कम होने की सूचना पर वाहन स्वामी को बुलाया गया था। रास्ते में ड्राइवर ने कहीं 40 लीटर तेल निकाल लिया था। जांच में इसका खुलासा हुआ। बाद में पुन: उसने 40 लीटर डीजल मंगाकर दिया, तब डीजल टंकी में उतारने की अनुमति दी गई। तेल कम आने की सूचना इंडियन आयल के अधिकारियों को भी दी जाएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट