करंट से कक्षा नव के छात्र की मौत

पैकौली। घर में कपड़ा प्रेस करते समय करंट की चपेट में आने से 9वीं के छात्र विनय उर्फ वीनू (15) की मौत हो गई। वह पैकौली गांव के रामाश्रय चौरसिया का इकलौता बेटा था। घर में कोहराम है।

बताते हैं, जगदेव शिक्षण संस्थान सुरौली छात्र विनय शनिवार की सुबह घर में कपड़ा प्रेस कर रहा था। वह प्रेस का प्लग बोर्ड से निकालते समय करंट लगा। चीख सुनकर घरवाले आए और स्विच बंद किया, तब तक विनय दम तोड़ चुका था। रामाश्रय देवरिया के एक दुकान पर काम करते हैं। बेटी काजल (12), मां सरोज देवी, दादी लीलावती, दादा गुलाब चौरसिया का रो-रोकर बुरा हाल है। शोक में विनय का विद्यालय भी बंद रहा। सभी छात्र व शिक्षक शोक जताने आए। दोस्त की लाश देख सहपाठी आकाश, विकास, शैलेश, संदीप, राजकुमार आदि भी बिलख रहे थे। ग्रामीण घटना के लिए बिजली निगम को जिम्मेदार बता रहे हैं। उनके मुताबिक निगम ने सिर्फ फेस का तार खींचा है। अर्थिंग की व्यवस्था न होने से अक्सर हादसे हो रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट