भिवंड़ी डेवलपमेंट फ्रंट के संयोजक फाजिल अंसारी कांग्रेस में शामिल

भिवंडी ।। प्रसिद्ध समाजसेवक व भिवंडी डेवलपमेंट फ्रंट के संयोजक मो फाजिल अंसारी 30/03/2019 को महाराष्ट्र प्रदेश काँग्रेस कमिटी कार्यालय तिलक भवन मुंबई  स्थित अशोक राव चव्हाण  (महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष), मल्लिकार्जुन खरगे महाराष्ट्र प्रदेश प्रभारी  व  नेता विपक्ष लोकसभा, वेणुगोपाल जी (महासचिव AICC व सांसद ,विधायक  पृथ्वीराज चव्हाण,विधायक आरिफ नसीम खान साव , विधायक हर्षवर्धन पाटिल  व अन्न वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं की उपस्थिति मे  मोहम्मद फाजिल अंसारी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ ,कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए, उक्त अवसर पर अनवर अंसारी, फिरोज शेख, आजम शेख सहित अन्य  लोग कांग्रेस पार्टी मे शामिल हुए, गौरतलब है कि इससे पूर्व भी फाजिल अंसारी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव के पद पर कार्यरत रहकर पार्टी को मजबूत बनाने के लिए व आम जनता की सेवा में निरंतर तत्पर रहते हुए बहुत ही सराहनीय भूमिका निभाई है । उक्त अवसर पर मो फाजिल अंसारी व इनके समर्थकों का वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने भव्य स्वागत किया। वहीं मो फाजिल अंसारी ने कहा कि मैं अपने लाडले नेता मा राहुल गांधी सहित अपने शीर्ष नेताओं के आदेशों का पालन करते हुए पार्टी को मजबूत करने के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा, साथ ही होने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाना हमारा  लक्ष्य है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट