कुड़ा फेकने की जगह नहीं, पालिका वसूलेगी नया टैक्स सभासदों ने किया विरोध

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री

गोपीगंज,भदोही ।। कुडा निस्तारण की भुमि क्रय न किये जाने के कारण नगर के तमाम मोहल्लों में जमा कुडा जहां स्वच्छ भारत मिशन को पलिता लगाने का काम कर रहा है वहीं नगर पालिका प्रशासन गोपीगंज के गैर जिम्मेदाराना रवैया खुद ब खुद जनता के सामने उजागर कर रहा है।समस्या के समाधान के लिए जब पालिका के सभासद अनुप जायसवाल, आनंद मोदनवाल, संदीप गुप्ता, संतोष मोदनवाल पालिका पहुंचे तो अधिशासी अधिकारी अवधेश कुमार भारती नदारद रहे प्रधान लिपिक मंगला प्रसाद को शिकायती पत्र सौंपा।सभासदों ने कहा कि एक साल पहले बोर्ड की बैठक में कुडा निस्तारण हेतू भुमि क्रय करने के लिए लगभग चालीस लाख रुपये पास किया गया है,पालिका फंड में धन उपलब्ध होने के बावजूद  आज तक अधिशासी अधिकारी मात्र कागजी घोडे दौडने मे लगे हुए हैं।कुछ माह पहले भी इसी प्रकार की समस्या हुई थी तो पालिका सफाई करमिओ ने कुडा लदा टेक्टर पालिका कार्यलय पर खडा कर विरोध प्रदर्शन किया था।बावजूद इसके पालिका प्रशासन हाथ पर हाथ धरें बैठा रहा। इसी क्रम में सभासद आनंद मोदनवाल ने उपविधि नियम अंतगर्त जनता के उपर सफाई के नाम पर प्रति मकान साठ रुपये कर लगाने का विरोध करते हुए आपत्ति जताई कहा कि जब पालिका प्रशासन सफाई के नाम पर शून्य हैं तो ऐसी दशा में सफाई कर किस बात का।नगर के सदर,खरहटटी, अंजही, पश्चिम, जीटी रोड, ज्ञानपुर रोड सहित तमाम गलिओं मे कुडे का अंबार लगने से नारकिय स्थिति से लोगों का जीना मुहाल हैं वहीं अधिशासी अधिकारी नपा कार्य लय मे अनुपस्थिति हैं। भाजपा नेता  सभासद एवं पत्रकार नरेंद्र कुमार दुबे ने अपने साथी सभासदों के साथ कहा कि पालिका अध्यक्ष के कुछ चापलूस  सभासदों की मिलीभगत से आम जनमानस के ऊपर कूड़ा फेंकने के मामले में अतिरिक्त कर का बोझ डाला जा रहा है जो कहीं से भी न्यायोचित नहीं है इसकी निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि आम जनमानस के साथ मिलकर सड़क से संसद तक इस मामले को उठाने से कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेंगे। कहा कि स्वच्छ भारत मिशन का माखौल उडा रहा पालिका गोपीगंज उपविधि नियम अंतगर्त अनावश्यक रूप से अतिरिक्त कर लागू कर रही हैं जिसे किसी भी दशा में लागू होने नहीं दिया जायेगा।सभासद अनुप जायसवाल ने कहा कि सफाई न होने तथा कुडा न उठाये जाने के बावजूद भी तमाम सफाई करमिओ को वेतन दिया जायेगा जो सरकारी धन का दुरूपयोग की श्रेणी में आता है जिसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से किया जाये गा।तमाम सभासदो ने  अविलंब भुमि क्रय करने के साथ ही समस्या के समाधान की मांग किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट