ईनोवा कार की टक्कर में डेढ वर्षीय बच्चे की मृत्यु।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 09, 2019
- 388 views
भिवंडी । घर के दरवाजे के सामने खेलते समय ईनोवा कार चालक ने सामने से टक्कर मार दी इस सडक दुर्घटना में डेढ वर्षीय बच्चे की मृत्यु होने की घटना टेमघर ,सोनादेवी मंदिर के पास घटित हुई है। उक्त घटना के बाद परिसर में शोक व्याप्त है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवम तिवारीलाल बिंद (डेढ वर्ष ) नामक बच्चा अपनी खोली के सामने रोडपर खेल रहा था कि उसी समय कार चालक उमेश तुकाराम चौधरी (३६ निवासी .टेमघर ) की नजर विचलित होने के कारण शिवम को सामने से टक्कर मार दी। उक्त सडक दुर्घटना में सिर में गंभीर रूप से चोट लगने के कारण उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई है। उक्त सडक दुर्घटना प्रकरण में शांतीनगर पुलिस स्टेशन ने इनोवा चालक उमेश के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच एपीआय कैलास टोकले कर रहे हैं। .
रिपोर्टर