हार्वेस्टर में आग लगने से चालक झुलसा
- Hindi Samaachar
- Apr 09, 2019
- 176 views
जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर गांव निवासी अमर बहादुर सिंह के खेत में गेहूं की मड़ाई के दौरान सोमवार को हार्वेस्टर में आग लग गई ।जिससे चालक गंभीर रूप से झुलस गया ।फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया ।हार्वेस्टर मालिक का आरोप है कि बैटरी का करंट उतरने से चलते हार्वेस्टर में आग लग गई ।
महाराजगंज थाना क्षेत्र के करछुली गांव निवासी विजय कुमार सिंह रविवार को नया हार्वेस्टर हरियाणा से खरीद कर ले आए थे ।हार्वेस्टर चलाने के लिए कंपनी ने वहीं से चालक के तौर पर राजू वाही 30 निवासी अंबावाली हरियाणा को भेजा था ।सोमवार को करीब 2:30 बजे राजू हार्वेस्टर से सरोखनपुर गांव में गेहूं की मड़ाई कर रहा था तभी अचानक गाड़ी में आग लग गई । जिससे चालक गंभीर रूप से झुलस गया।सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग पर काबू पाया ।गंभीर रूप से झुलस से चालक को लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलरामपुर में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने प्रथम उपचार के बाद चालक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।घटना के दौरान हार्वेस्टर पर काम करछुली थाना महाराजगंज को भी मामूली चोटें आई हैं। मालिक विजय कुमार सिंह का कहना है कि रविवार को हार्वेस्टर से डीसी करंट द्वारा था। जिसकी शिकायत कंपनी को कर दी गई है लेकिन कंपनी में इसे गंभीरता से नहीं लिया स्वरूप दुर्घटना घट गई।
रिपोर्टर