उत्तर भारतीय मतदाता मार्गदर्शन मेलावा में उत्तर भारतीय मतदाता नदारद

रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के नाम पर भी नहीं जमा हुये उत्तर भारतीय मतदाता 

भिवंडी । भिवंडी के गोपालनगर स्थित पाटीदार समाजगृह हाल में भाजपा उत्तर भारतीय ( सेल ) द्वारा मतदाताओं का मार्गदर्शन सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि राज्य रेलमंत्री मनोज सिन्हा उपस्थित थे । बतादें कि लोकसभा चुनाव २०१९ को मद्देनजर रखते हुये भाजपा ,शिवसेना , आरपीआई , श्रमजीवी संगठना , सोहेलदेव भारतीय समाज पक्ष महायुति उम्मीदवार कपिल पाटिल अपनी जीत सुनिश्चित करने की जी तोड कोशिश में लगे हुये हैं लेकिन उत्तर भारतीय भाजापाई नेता २०० कुर्सियां भरने में नाकाम साबित हुये हैं । २०० कुर्सियां भरने के लिये तेलुगु समाज व गुजराती तथा  राजस्थानी समाज ने पूरी किया है । भाजपा उम्मीदवार के प्रचार के लिये पिछले दिनों मुस्लिम मतदाताओं को रिझाने के लिये भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन की सभा हो चुकी है उस सभा में भी मुस्लिम समुदाय की संख्या नगन्य थी इसी तरह  गोपालनगर स्थित रेल राज्यमंत्री व राज्य संचार मंत्री मनोज सिन्हा की उपस्थित उत्तर भारतीयों के लिये बहुत महत्वपूर्ण रुप से देखी जा रही थी लेकिन रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के नाम पर भी उत्तर भारतीयों के तथाकथित नेताओं ने ९० हजार उत्तर भारतीय मतदाताओं का ठेका लेने वाले ठेकेदार नेता ९० उत्तर भारतीय मतदाताओं को एकत्रित करने में नाकाम रहे हैं । उत्तर भारतीयों का ठेका लेने वाले भाजपा के पदाधिकारी केवल कामतघर क्षेत्र तक ही सीमित है वहाँ भी कई खेमे में अपने वर्चस्व की लडाई में गुटबाजी सामने आ रही है । गत दिनों उत्तर भारतीय भाजपा से नाराज- नाराज की न्यूज चलवाई गयी जिसके लिये उन नेताओं से भाजपा उम्मीदवार की मुलाकात और मीटिंग हुयी और ले देकर मामला नाराजी से खुशी में बदल गया । आश्चर्य इस बात का है नाराज कौन था उत्तर भारतीयों के नेता या मतदाता इस बात को जानने की कोशिश भाजपा उम्मीदवार ने नहीं की , जिसका खामियाजा भाजपा उम्मीदवार को भुगतना पड सकता है । गोपालनगर में हुयी सभा के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी के नेतृत्व में उत्तर भारतीय सेल के अध्यक्ष मनोज सिंह , भाजपा उम्मीदवार कपिल , भिवंडी पश्चिम के विधायक महेश चौगुले , मनपा विरोधी पक्ष नेता श्याम अग्रवाल , शिवसेना ठाणे जिला प्रमुख प्रकाश पाटिल , नगरसेवक सुमित पाटिल , भाजपा महासचिव प्रेम नारायण राय , भिवंडी महिला अध्यक्षा ममता परमाणी , उत्तर भारतीय महिला अध्यक्ष सुनीता यादव आदि समेत अन्य समाज के भाजपाई उपस्थित थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट