विवाह का लालच दिखाकर इंजिनियर ने किया यौन शोषण । मामला दर्ज ।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 12, 2019
- 414 views
सवाददाता । भिवंडी । निजी फायनांस कंपनी में काम करने वाली युवती के साथ जान पहचान होने के बाद उससे मित्रता का नाटक कर विवाह का लालच दिखाकर इंजीनियर ने युवती के मुंबई के घर व स्वयं के घर में अनेको बार यौन शोषण करने की सनसनीखेज घटना अंजूरफाटा ,ओसवालवाडी स्थित उजागर हुई है। उक्त प्रकरण में बलाात्कारी इंजीनियर गौरवहरी गोलक नायक (३२ निवासी . ओसवालवाडी ) के विरुद्ध नारपोली पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है। जो मूल रूप से ओडिशा का निवासी है। वह भिवंडी के निजी बिजली कंपनी में काम करता है इसी दौरान इसकी एक फायनांस कंपनी में काम करने वाली नायगांव स्थित युवती के साथ पहचान हो गई। इसने मार्च २०१८ से जून २०१९ के दरम्यान स्वयं के घर में ले जाकर अनेको बार यौन शोषण किया। पीड़ित युवती ने जब इंजीनियर के साथ विवाह के लिए पुछती तो उसने विवाह करने से इनकार कर दिया। जिसके बाद उसके साथ धोखा हुआ है ऐसा संज्ञान में लेते हुए पीडित युवती ने नारपोली पुलिस स्टेशन पहुंच कर घटित घटना की जानकारी दी।जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालोजी शिंदे के आदेश कर भादंवि के कलम ३७६ के अनुसार मामला दर्ज कर लिया है। बलात्कार का मामला दर्ज होने के बाद आरोपी गौरवहरी नायक फरार हो गया है जिसकी तलाश एपीआय विष्णू आव्हाड कर रहे हैं।
रिपोर्टर