नवी मुंबई में सुरंग खोदकर बैंक लूटने वाला गिरोह भिवंडी में गिरफ्तार ।

ठाणे पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में २८ आपराधिक मामलों का पर्दाफाश।

भिवंडी अपराध शाखा की कार्रवाई। 


भिवंडी।  ठाणे पुलिस आयुक्तालय में विविध क्षेत्रों में घरफोडी सहित वाहन चोरी,चैन स्नॅनेचिंग घटनाओं में हो रही वृद्धि को गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेते हुए  ठाणे पुलिस आयुक्त विवेक फणसालकर ने  गंभीर आपराधिक मामलों की जांच भिवंडी अपराध शाखा को सौंपी थी। ठाणे पुलिस आयुक्त के आदेशानुसार महीना भर में ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफल रहे । और आरोपियों ने लगभग २८ घटनाओं को स्वीकार कर लिया है इनके पास से १३ लाख के ४२५ ग्राम सोने का आभूषण ,१ लाख रुपये की ७ मोटरसाइकिल ,२० हजार रुपये का २  मोबाईल व घरफोडी कर ४ लाख २७ हजार ८७४ रुपये का सिगरेट इस प्रकार कुल १८ लाख ४७ हजार ८७४ रुपये का माल जब्त किया गया है। उक्त प्रकार की जानकारी  भिवंडी अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक अशोक होनमाने ने शुक्रवार को पत्रकार परिषद में दी है। विशेष रूप से नवी मुंबई स्थित बैंक ऑफ बडोदा की शााख सुरंंग खोदकर लॉकर में रखे व जमा माल चोरी प्रकरण का प्रमुख  सूत्रधार दीपक दयाराम मिश्रा को भिवंडी से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।उक्त घटना के बाद फरार  समय के दरम्यान उसने कई स्थानों पर की अन्य पांच घरफोडी की घटना भी स्वीकार किया इसके बाद इसके पास से लगभग कुल २०३ ग्राम  सोने का आभूषण  जब्त  किया है तथा नारपोली स्थित एक चैन स्नॅचिंग घटना में जांच करते हुए अपराध शााख की पुलिस ने नूरीनगर भिवंडी स्थित से फैयाज उर्फ पपलु इम्तियाज अंसारी नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसने ठाणे पुलिस आयुक्तालय क्षेत्रों में विविध पुलिस ठाणे स्टेशनों में १० चैन स्नॅचिंग व दो मोबाईल स्नॅचिंग जैसी घटनाओं को अंजाम दिया है जिसकी तलाश करने पर उक्त चोरी का सोने का माल लेने वाले गैबीनगर स्थित मुस्कान ज्वेलर्स मालिक रंजन वाहिद शेख को को भी हिरासत में लेकर इसके पास से सोने का २२३ ग्राम का आभूषण जब्त किया तथा नागाव स्थित इमरान उर्फ इसहाक इस्माईल शेख नामक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से नारपोली , शांतीनगर,मुंब्रा,श्रीनगर,हिललाईन पुुलिस स्टेशन सीमांतर्गत चोरी की  ७ वाहन पुलिस ने जब्त किया है। उक्त कार्रवाई भिवंडी अपराध शाखा के वपुनि शीतल राऊत के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक अशोक होनमाने , सपुनि महेंद्र जाधव , पुउपनि रवींद्र पाटिल , संतोष चौधरी , लक्ष्मण जोरी,एआयएस भोलानाथ शेलके,सुभाष अहिरे ,लतीफ मन्सुरी ,पुहवा.सुधाकर चौधरी,विकास लोहार,विष्णू सातपुते,रवींद्र पाटिल ,किशोर माने,नवनाथ पारधी ,दिलीप शिरसाठ,रमेश शिंगे,विकास शिरसाठ ,राजेंद्र आल्हाट आदि पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों समेत पथक ने कुल २८ आपराधिक मामले का खुलासा किया है।  

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट