छापेमारी के दौरान बरामद किए गए सिलेंडर

जौनपुर ।। गैस रिफिलिंग के दोनों दुकानदारों पर बुधवार को केस दर्ज हो गया। पूर्ति निरीक्षक सदर रत्नेश कुमार के तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने दोनों दुकानदारों हरिशंकर मौर्य और संदीप गुप्ता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह को शिकायत मिली थी कि नगर के रूहट्टा में जय बजरंग गैस चूल्हा शाप और नईगंज में मौर्य बर्तन भंडार एवं चूल्हा रिपेयरिंग सेंटर पर धड़ल्ले से गैस रिफिलिंग का कारोबार हो रहा है। जिसको गंभीरता से लेते हुए डीएसओ ने 2 टीम बनाई । साथ ही साथ खुद टीम की नेतृत्व करते हुए मंगलवार को उक्त दुकानों पर छापेमारी की इस दौरान जय बजरंग गैस चूल्हा शॉप सेंटर पर पांच बड़े सिलेंडर बरामद किए गए । जिसमें 3 सिलेंडर भरे हुए थे और दो खाली थे ,वहीं मौर्य बर्तन भंडार एवं गैस चूल्हा रिपेयरिंग एवं सर्विस सेंटर पर 15 बड़े गैस सिलेंडर बरामद हुए जिसमें 7 सिलेंडर भरे हुए तथा 8 सिलेंडर खाली मिले इसके अलावा 10 छोटे सिलेंडर खाली पाए गए। छापामारी के दौरान सभी सिलेंडर कब्जे में ले लिए गए ।

इसके बाद पूर्ति निरीक्षक सदर रत्नेश कुमार ने बुधवार को नईगंज दुकान के स्वामी हरिशंकर मौर्य  व रूहट्टा के स्वामी संदीप गुप्ता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के लिए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है । जिसकी वजह से कोतवाली पुलिस इन दोनों दुकानदारों के ऊपर मुकदमा दर्ज की कर ली है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट