शासन के दिशा निर्देशों का स्कूल प्रबंधन कर रहा है खुल्लमखुल्ला उल्लंघन

लियो किड्स स्कूल की मान्यता रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है

 
भिवंडी ।। आरटीई नियमों के उल्लंघन की शिकायत के बाद नारपोली स्थित लिओ किड्स स्कूल की मान्यता रद्द किए जाने का खतरा मंडरा रहा है। लियो किड्स स्कूल प्रबन्धक विकास जैन द्वारा शासन के दिशा निर्देशों का खुल्लमखुल्ला उल्लंघन किए जाने की अभिभावकों द्वारा की गई शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मनपा उपायुक्त (शिक्षण) पंढरीनाथ वेखंडे नें चेतावनी पत्र देकर 1 माह के अंदर शिकायतों का निराकरण किए जाने का आदेश दिया है अन्यथा शिक्षण संबंधित शासकीय नियमों का उल्लंघन किए जाने हेतु स्कूल की मान्यता रद्द किए जाने की चेतावनी दी है। 
 गौरतलब हो कि, नारपोली क्षेत्र स्थित आगरी समाज उन्नति मंडल द्वारा लियो किड्स प्राइमरी स्कूल का संचालन विगत कई वर्षों से किया जा रहा है, मनपा उपायुक्त शिक्षण  पंढरीनाथ वेखंडे द्वारा लियो किड्स स्कूल प्रबंधक विकास जैन को लिखे गए चेतावनी पत्र के अनुसार, लिओ किड्स स्कूल को एसएससी की मान्यता नहीं अपितु केवल डाइस नंबर मिला है जिससे स्कूल का संचालन नहीं किया जा सकता है। लिओ किड्स को आईसीसी बोर्ड की मान्यता है जिसके तहत आरटीई के तहत 25 प्रतिशत गरीब बच्चों को  मुफ्त शिक्षण दिया जाना अनिवार्य है, शासन द्वारा जारी शिक्षण नियमों के तहत आरटीई के बच्चों को आठवीं कक्षा तक मुफ्त शिक्षा दिया जाना अनिवार्य है। अभिभावकों की शिकायत है कि, स्कूल प्रबंधन आरटीई दिशा निर्देशों की प्रति वर्ष प्रवेश के समय खिल्ली उड़ाता रहा है जिससे गरीब बच्चे बेहतर शिक्षण से वंचित हो रहे हैं, स्कूल प्रबंधन व संचालक मंडल अभिभावकों को गुमराह कर आरटीई के तहत प्रवेश हुए बच्चों को एसएससी बोर्ड में ट्रांसफर कर फीस वसूली में जुटे हुए हैं जो आरटीई नियमों के पूर्णतया विरुद्ध है। अभिभावकों द्वारा विरोध दर्शाने पर स्कूल संचालिका गायत्री मैडम धमकी देती हैं कि, हमारी पहुंच ऊपर तक है, शासन हमारा कुछ नहीं कर सकता है, कई अभिभावकों द्वारा स्कूल व्यवस्थापन के विरोध की गई शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मनपा उपायुक्त शिक्षण पंढरीनाथ वेखंडे ने समुचित जांच के बाद लियो किड्स स्कूल प्रबंधन विकास जैन को पत्र भेजकर चेतावनी दिया है कि, 1 माह में अभिभावकों की शिकायतों का  निवारण करें अन्यथा स्कूल की मान्यता रद्द किए जाने हेतु शासन सहित शिक्षण संचालक को पत्र भेजा जाएगा।मनपा उपायुक्त (शिक्षण) पंढरीनाथ वेखंडे द्वारा आरटीई नियमों के उल्लंघन के लिए लियो किड्स स्कूल को दिए गए मान्यता रद्द चेतावनी पत्र से शहर के तमाम इंग्लिश मीडियम स्कूलों में हड़कंप मचा हुआ है। 
 विदित हो कि, भिवंडी शहर में लगभग 2 दर्जन से अधिक इंग्लिश मीडियम के स्कूल संचालित हैं,सूत्रों की मानें तो, इंग्लिश मीडियम के अधिसंख्य स्कूलों में शासन द्वारा लागू आरटीई नियमों का खुल्लमखुल्ला उल्लंघन निरंतर जारी है.स्कूल प्रबंधन खानापूरी के तौर पर आरटीई नियमों का हवाला देते हुए कार्य करते हैं लेकिन सच्चाई यह है कि, गरीबों को शिक्षा दिए जाने के नाम पर भरपूर फीस वसूल की जाती है। उक्त संदर्भ में अभिभावकों द्वारा अनेकोबार शिकायत किए जाने के बाद  भी स्कूल प्रबंधन सहित जिम्मेदार शिक्षण अधिकारी कोई ध्यान नहीं देते हैं जो एक गंभीर समस्या बनी हुई है।  

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट