भिवंडी में रात भर खुले रहते हैं दर्जनों होटल,बना चोरों अराजक तत्वों का बसेरा

भिवंडी ।। पावरलूम उद्योग नगरी भिवंडी में लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू  होने के बावजूद शहर स्थित दर्जनों होटल रात भर खुले रहते हैं। रात भर खुले रहने वाले होटलों पर अराजक तत्वों का बसेरा बना रहता है जिससे शहर की शांति व्यवस्था को गंभीर खतरा है। ठाणे पुलिस आयुक्त विवेक फणसालकर  सहित भिवंडी पुलिस उपायुक्त अंकित गोयल को शिकायत ज्ञापन देकर उत्तर यादव युवा संघ भिवंडी शहर सचिव अनिल यादव ने रात भर चलने वाले सभी होटलों को सुरक्षा के मद्देनजर तत्काल बंद कराए जाने की मांग की है।

 ज्ञात हो कि, भिवंडी शहर की गली गली में पावरलूम मजदूरों की खानपान सुविधा के लिए छोटे बड़े हजारों होटल खुले हुए हैं.भिवंडी में व्यवसाय कर रहे होटल व्यवसाई  मनपा सहित शासन के किसी भी आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन न करते हुए केवल पैसा कमाने में जुटे हैं। शासन के दिशा निर्देशों का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन कर रात भर चलने वाले ऐसे होटलों से  शहर की सुरक्षा व्यवस्था को गंभीर खतरा पैदा हो रहा है।  उत्तर यादव युवा संघ भिवंडी शहर सचिव अनिल यादव का आरोप है कि, शहर के प्रमुख पावरलूम क्षेत्रों सहित प्रमुख मार्गों के किनारे होटल व्यवसायियों द्वारा रात भर होटल चलाया जा रहा है जो सुरक्षा के मद्देनजर बहुत गलत है। उनका आरोप है कि, रात भर  खुलने वाले होटलों में क्षेत्र के अराजक तत्व, चोर, उचक्कों का जमावड़ार  रहता है। और चोरी आदि की घटनाओं  की प्लानिंग  करते हैं, होटल मालिकों द्वारा शासकीय दिशा-निर्देशों का कोई पालन नहीं किया जा रहा है। होटल संचालकों द्वारा पुलिस परमीशन सहित मनपा, फायर, फूड विभाग द्वारा कोई भी एनओसी नहीं लिया जाता जिससे प्रतिमाह करोड़ों रुपए का राजस्व का नुकसान हो रहा है।रात भर चलने वाले होटलों में अराजक तत्वों द्वारा हमेशा मारपीट की घटनाओं का घटित होना आम बात बन गई है, शासन के दिशा निर्देशों का पूर्णतया उल्लंघन कर रात भर होटल चलाने वाले होटल मालिक पुलिस, मनपा प्रशासन, फायर ब्रिगेड, फूड विभाग की जेब भर कर आसानी से होटल चलाने में  मस्त है.जागरूक नागरिकों द्वारा होटल मालिकों के विरुद्ध शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई न किया जाना शासकीय कार्य प्रणाली को कटघरे में खड़े करता है। उत्तर यादव युवा संघ शहर सचिव अनिल यादव ने भिवंडी शहर की शांति एवं सुरक्षा हेतु रात भर चलने वाले होटलों को तत्काल प्रभाव से बंद कराए जाने की मांग वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों  को ज्ञापन देकर किया है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट