कांग्रेस पार्टी लोकसभा उम्मीदवार सुरेश टावरे ने भिवंडी पुर्व विधानसभा क्षेत्र के मध्यवर्ती कार्यालय में किया सभा का आयोजन ।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 20, 2019
- 407 views
भिवंडी । सवाददाता । भिवंडी लोक सभा २३ के कांग्रेस पार्टी उम्मीदवार सुरेश टावरे ने भिवंडी पुर्व विधानसभा के मध्यवर्ती कार्यालय गैबीनगर में सभा का आयोजन किया। इस अवसर पर नगरसेवक इस्माइल मिर्ची के समर्थकों द्वारा अपने लाडले उम्मीदवार सुरेश टावरे व शहर अध्यक्ष शोहेब गुडडू का पुष्प वर्षा कर स्वागत सत्कार किया गया । इस सभा में भिवंडी पुर्व विधानसभा सभा क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे। शहर अध्यक्ष शोहेब गुडडू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भिवंडी शहर के विकास के लिए भाजपा सरकार ने कभी कुछ किया नहीं है। शहर की जीवन दयनीय कहा जाना वाला पावरलुम व्यवसाय पुरी तरह से ठप हो चुका है। मजदूर व व्यापारी पलायन करने के लिए मजबूर है। किन्तु भाजपा सांसद कपिल पाटिल ने कभी पावर लुम की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया। टोरेंट पावर कंपनी दिन के उजाले में चोरी कर रही है। आम नागरिकों पर जबरन झुठा केस दर्ज करवा रही है। मनमाने भाव से बिजली बिल वसूल रही है। जबरन लोगों के घरों में घुस कर मीटर चेक कर रही है। भाजपा राज्य में ऐसा हो रहा है। वही पर शोहेब गुडडू ने वंचित आघाडी व सपा उम्मीदवार पर तंज कसते हुए कहा कि मुस्लिम मतदाताओं के वोट का बंटवारा करने व भाजपा को फायदा पहुचाने के लिए दोनों पार्टियों ने चुनाव मैदान में अपना अपना उम्मीदवार उतारा है। ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरुरत है।
रिपोर्टर