कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार सुरेश टावरे ने पश्चिम विधानसभा सभा में किया प्रचार सभा का आयोजन ।

हजारों भीड़ थी उपस्थित ।

भिवंडी ‌। सवाददाता । भिवंडी लोक सभा २३ से कांग्रेस पार्टी उम्मीदवार सुरेश टावरे ने भिवंडी पश्चिम विधान सभा क्षेत्र में प्रचार सभा का आयोजन किया । इस प्रचार सभा में हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे। वही पर इस कार्यक्रम का आयोजन नगरसेवक मोहम्मद हुसैन ने किया था । 
           इस प्रचार सभा में पुर्व विधायक मोहम्मद अली ने कहा कि आज समाज को जागरुक होना बहुत जरुरी हैं। समाज काई‌ भागों में बंटा हुआ है। जिसको इकठ्ठा करना बहुत जरुरी है। भाजपा‌ सरकार पांच साल तक खोखले वादा करती रही है। भिवंडी शहर के साथ पूरे देश में अशांति फैली हुई है। उद्योग धंधे पुरी तरह से बंद हो चुका है। पांच साल उनका राज था अब अपना‌ राज आने वाला है। आगामी ‌२९ तारीख को कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार सुरेश टावरे को अपना‌ बहुमूल्य वोट कर विजयी करें।
       इसी‌ प्रकार पुर्व विधायक रसीद ताहिर ने कहा कि भिवंडी शहर का पावर लुम उद्योग पूरी तरह से ठप हो चुका है। अटल जी की जब सरकार थी तब भी पावर लुम का कारोबार बंद हो गया था किन्तु उस समय भंगार व्यापारी के पास पैसा था इसलिए पावर लुम‌ भंगार के भाव में बिक‌ गया किन्तु आज भंगार व्यापारी के पास पैसा नहीं है। पावर लुम के‌ मालक आज अपना पावर लुम भंगार के भाव में भी नहीं बेच पा रहे हैं। भाजपा सरकार नोटबंदी व जीएसटी लगाकर छोटे व्यापारियों का धंधा बंद कर दिया है आगामी २९ तारीख को इस फेकू सरकार के खिलाफ वोट कर के कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार सुरेश टावरे को विजयी करें। ओ
         इस कार्यक्रम के आयोजक व नगर सेवक मोहम्मद हुसैन ने आऐ हुए सभी मेहमानों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत सत्कार किया । वही पर मोहम्मद हुसैन ने मोदी सरकार की तीव्र आलोचना करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने ३.५० हजार करोड़ रुपये व्यापारियों का कर्जा माफ कर दिया‌। जो की १५ से २० लोगों का पैसा था। किन्तु किसानों का १लाख २० करोड़ रुपये कर्जा है। जो मोदी सरकार ने माफ नहीं किया क्योंकि मोदी सरकार जानती थी। यह पैसा घोर गरीब किसानों का है। उसी‌ प्रकार नोटबंदी कर के मोदी सरकार सिर्फ अमीर लोगों को‌ फायदा पहुंचाया है। जबकि गरीब इंसान अपनी रोजमर्रा जिंदगी चलाने के बैकों के सामने पुरी रात लाईन लगाकर खडे रहने के लिए मजबूर था । लोगों के घरो में शादियाँ नहीं हुई कितने बहनों की बरात वापस लौट गयी । कितने मांताऔ का सुहाग छिन्न गया। किन्तु नोटबंदी में ९९.३ प्रतिशत रुपया वापस बैंकों में आया । काला धन था वह धन कहा गया ? वही पर मोदी सरकार २ करोड़ रोजगार देने का खोखला वादा करती है। किन्तु रोजगार कहा है। पढ़े लिखे बच्चों को‌ पकौडा व भाजिया तलने के नाम पर मजाक उड़ाया जा रहा है।‌मोदी सरकार ने देश को‌ पांच साल लुटने का कार्य किया है। किन्तु अब समय आ गया है कि आगामी २९ तारीख को‌ मोदी सरकार को‌ उखाड़ फेकने का दिन आ गया है। इस लिए आप ज्यादा से ज्यादा सख्या में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार सुरेश टावरे को‌ अपना बहुमूल्य मत देकर विजयी बनाऐ वही पर राहुल गांधी को‌ प्रधान मंत्री बनाने में सहयोग करें । इस अवसर पर पुर्व विधायक मोहम्मद अली, पुर्व विधायक रसीद ताहिर मोमिन, महापौर जावेद दलवी, पुर्व उप महापौर व नगरसेवक इमरान वली मोहम्मद, नगरसेवक वसीम अंसारी, मुक्तार अली खान,इरफान‌ अंसारी, सिराज ताहिर, राहुल पाटिल आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। ‌

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट