भिवंडी तालुका पुलिस द्वारा नाकाबंदी में दारू माफिया गिरफ्तार

भिवंडी ।। 17 वें लोकसभा चुनाव के दौरान पार्श्वभूमीपर तालुका पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में बीते सा सायंकाल तालुका पुलिस स्टेशन के पुलिस उपनिरीक्षक वैभव देशपांडे ,पु सिपाही.शांताराम काले ,बाबासाहेब बोरकर ,विकास आव्हाड आदि पुलिस पथक ने वाहन जांंचके लिए  शेलार ( नदीनाका ) स्थित अचानक नाकाबंदी लगा दी थी। इस नाकाबंदी में दो दारू माफियाओं के मिलने की घटना घटित हुुई है। परंतु पुलिस द्वारा सेंट्रो कार की जांच शुरु होने के कारण एक दारूमाफिया पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था लेकिन पुुलिस ने जाल बछा गकर गिरफ्तार कर लिया है। शनमुगन शेलुराज कवंड ( ४० ) व संजय अंबादास जुकर (३२ दोनों निवासी .नागांव ) दारू माफियाओं का नाम है। उक्त दोनों सेंट्रो कार में अवैध रूप से ४० हजार ५०० रुपये कीमत का बॅग पायपर ,इंपीरियल ब्लु ,रॉयल स्टँग ,रोमॅनो व्होडका कमॅकडॉल ,किंगफिशर स्ट्रॉंग बियर ,एलपी स्ट्रॉंग बियर आदि देशी ,विदेशी दारू की बोटल के बॉक्स विक्री करने के लिए लेकर वाडा से आरहे थे। सेंट्रो कार व ४० हजार ५०० रुपये कीमत के अवैध देशी ,विदेशी जमा दारू जो कुल  १ लाख ४० हजार ५०० रुपये कीमत का माल जब्त कर लिया है।         

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट