भिवंडी में तीन लोग बिजली चोरी मामले में पहुंचे न्यायिक हिरासत में
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 20, 2019
- 439 views
भिवंडी ।। शहर के अलग अलग तीन स्थानों से चोरी की बिजली आपूर्ति कर उपयोग करने की जानकारी होने के बाद टोरेंट पावर प्रशासन ने तीन बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध शांतीनगर पुलिस स्टेशन में तीन अलग अलग मामला दर्ज कराया था। जिसमें गायत्री नगर स्थित घर मालिक विजय बोगा ने चोरी की बिजली जोडकर आपूर्ति कर टोरेंट पावर कपंनी का ६५ हजार ७०० रुपये का बिजली बिल बकाया किया है। बकाया बिजली बिल का भुगतान करने के लिए टोरेंट पावर प्रशासन ने अनेकोबार नोटिस जारी किया है परंतु भुगतान नहीं किया जिसकारण बिजली कंपनी ने बिजली साहित्य जब्त कर पुलिस स्टेशन में बिजली अधिनियम धारा १३५ अन्वये फौजदारी का मामला दर्ज किया था ।इसी के अनुसार पुलिस ने बिजली चोर विजय बोगा को गिरफ्तार कर ठाणे जिला सत्र न्यायालय में पेश किया गया मा न्यायालय ने २४ अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया है। इसी प्रकार मोहम्मद कैफ ने मिनी सेक्शन पिलर में चोरी की बिजली जोडकर आपूर्ति कर के ८३ हजार १२६ रुपये की बिजली चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है।इनके द्वारा बिजली बिल का भुगतान करने के लिए टालमटोल करने के कारण इनके विरुुद्ध फौजदारी का मामला दर्ज कराया गया था जिसे पुलिस ने जिला सत्र न्यायालय में पेश किया जिसे मा न्यायालय ने २६ अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया है। इसी प्रकार वेतालपाडा स्थथित अब्दुल रहीम शेख ने टोरेंट पावर के बिजली केबल से शीध्र रूप से चोरी की बिजली आपूर्ति कर ८८ हजार ५३२ रुपये की बिजली चोरी करने का माामला प्रकाश में आने के बाद अब्दुल रहीम शेख के विरुद्ध शांतीनगर पुलिस स्टेशन ने बिजली अधिनियम १३५ अन्वये के अनुसार मामला दर्ज कर लिया था।इसलिए पुउनि. बाबासाहेब मुल्ला ने जांच कर अब्दुल रहीम शेख को न्यायालय में पेश किया था जिसेे मा न्यायालय ने ३० अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया है।उक्त प्रकार की टोरेंट प्रशासन की कडी कार्रवाई के परिणामस्वरूप बिजली चोरी करने वालों में हडकंप मचा हुआ है।
रिपोर्टर