चौकीदार या न्याय होगा ? जुमले बाजो से रहे मतदाता सावधान
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 21, 2019
- 411 views
भिवंडी ।। देश में चुनावी मौसम आया हुआ है। छुटभैया व तथाकथित नेताओं द्वारा अपने अपने उम्मीदवारों के लिए मतदाताओं को बेवकूफ बनाकर अपना अपना उल्लू सीधा करने में लगे हुए है। छुटभैया व तथाकथित नेताओं की जमावड़ा उम्मीदवारों के यहाँ देखने को मिल रहा है। वही पर मधुशाला से लेकर मयखाना तक सिर्फ राजनीति की चर्चाऐ चल रही है।
भिवंडी शहर भी अछुता नहीं है। यहाँ पर तथाकथित व छुटभैया नेताओं ने देश का डर दिखाकर अपने अपने उम्मीदवारों के लिए वोट मांग रहे हैं। शहर के काई जागरुक मतदाताओं का मानना कि मोदी सरकार ने पहले राम मंदिर का मुद्दा उठाकर देश के जनता को बेवकूफ बनाया वही पर १५ लाख आएगा , मै चाय वाला हूँ , ना खांऊगा ना खाने दूंगा, नोटबंदी कर कालाधन आएगा कहकर देश की जनता को बेवकूफ बनाया, अब चौकीदार हूँ चोरी नहीं होने दूंगा। देश को डर हैं। कहकर देश की जनता को बेवकूफ बना रहे हैं। कुछ तथाकथित छुटभैया नेताओं द्वारा कुछ उत्तर भारतीय समाज के क्षेत्रों में देश पर खतरा बताकर उत्तर भारतीय मतदाताओं का दिशा भूल करने का पर्यन्त किया जा रहा है।
वही पर कांग्रेस पार्टी के नेताओं का मानना कि देश को ७० साल के शासन काल में खतरा नहीं पैदा हुआ किन्तु मोदी सरकार के ५ साल में ही देश ख़तरे में है। कहकर सेना व देश दोनों का अपमान किया रहा है। अब न्याय होगा । ६ हजार रुपये प्रति माह बेरोजगारो को मिलेगा। किसानों का कर्ज माफ होगा । बिना लाईसेंस लिए तीन साल तक कोई भी रोजगार किया जा सकता है।
ऐसे तमाम प्रकार के जुमले बाजी दोनों पार्टियों के नेताओं द्वारा किया जा रहा है। मतदाताओं को लुभावने ने लिए दोनों पक्षों नें मतदाताओं के मध्य में छुटभैया किस्म के नेताओं को एजेंट बनाकर छोड़ रखा है। उत्तर भारतीय समाज के मतदाताओं में इन छुटभैया नेताओं की सख्या ज्यादा दिखाई पड़ रही हैं।
वही पर कुछ छुटभैया भाजपाई नेताओं द्वारा चुनाव हारने के डर से मतदाताओं के बीच में देश पर खतर है। इसलिए मोदी को वापस लाना हैं। कुछ कांग्रेसी छुटभैया नेताओं का मानना कि मोदी के आने से देश खतरे में पड़ जायेगा इसलिए राहुल को लाना है। दोनों पक्षो द्वारा विकास की बात ना करते हुए देश खतरे में है कहकर सेना व देश प्रेमियों के भावना के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
कुछ कांग्रेस नेताओं द्वारा नुक्कड़ पर बैठकर मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहते हैं कि राम मंदिर कब बनेंगा।१५ लाख रुपये कब आएगा ।राम मंदिर का मुद्दा लेकर २०१४ में भाजपाईयों ने केन्द्र में सरकार बनाई थी वही पर उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में पुर्ण बहुमत से भाजपा ने जीत दर्ज किया था। भाजपाईयों द्वारा संविधान को ना मानते हुए बाबरी मस्जिद का ढ़ाचा तोड दिया गया था । अब संविधान का सहारा लेकर मामला कोर्ट में है। कहकर राम मंदिर का मुद्दा भाजपा सरकार भुल गयी है। देश प्रेम की बात कहने वाले भाजपाईयों द्वारा शहीद हेंमत करकरे का अपमान किया जा रहा है।
भिवंडी लोक सभा क्षेत्र में कुछ उत्तर भारतीय तथाकथित छुटभैया नेताओं द्वारा सोशल मीडिया का सहारा लेकर देश प्रेम की भावना व अब न्याय होगा ऐसे काई जुमले को जोरों से प्रचार प्रसार करके मतदाताओं को गुमराह किया जा रहा है। मतदाता जागरुक है। देश प्रेम भावना उसे जन्म से मिलती है। देश को आजादी मिले हुए ७० साल हो गये। हमारी सेना के जवान दुश्मनों को धुल चटाने में सक्षम हैं। किन्तु कुछ छुटभैया किस्म के नेताओं द्वारा देश का विकास का मुद्दा भुलाकर मतदाताओं को गुमराह किया जा रहा है। जो पुर्ण रुप से गलत है।
रिपोर्टर