जब प्रशासनिक मंचों पर परदेशी ने गाया राष्ट्रहित में करें मतदान

भदोही ।। उत्तर-प्रदेश के भदोही जनपद मे मुखर्जी पार्क में मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस के स्वागत में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जनपद के आला अधिकारियों की मौजूदगी में जब परदेशी ने कहां राष्ट्रहित में करें मतदान क्योंकि लोकतंत्र के रक्षा बदे मतदान जरूरी बा, श्री राजेंद्र जी ने ठाना है मतदान का प्रतिशत बढ़ाना है तो तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा पण्डाल गुज उठा। परदेशी संघ छात्र-छात्राओं ने भी सुर में सुर मिलाकर गाया लोकतंत्र की रक्षा बदे मतदान जरूरी बा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य विकास अधिकारी श्री हरिशंकर सिंह सहित जनपद के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट