वार्ड बॉय सैलेरी रोकने पर चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर हाथापाई
- Hindi Samaachar
- May 03, 2019
- 269 views
मीरजापुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में उस समय अफरा तफरी मच गई जब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरी में तैनात वार्ड ब्वॉय राम नरेश शर्मा जो कई महीने से वेतन रोके जाने से त्रस्त होकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय संबंधित बाबू राम प्रसाद के पास पहुंचा तो बाबू ने आक्रामक रूख अपनाते हुए उस पर गालियों की बौछार करते हुए आक्रमण कर दिया दोनों पक्षों में हाथापाई व मारपीट काफी देर तक चलता रहा । उपस्थित लोगों के अनुसार वार्ड वार्ड ब्वॉय काफी देर तक पिटाता रहा , अंत में कुछ उपस्थित लोगों के हस्तक्षेप के बाद दोनों को अलग अलग किया गया ।बाद में मामला मुख्य चिकित्सा अधिकारी के समक्ष पहुंचा जहां मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरी के बाबू का पक्ष लेते हुए उसे उत्साहित करते हुए पीटे वार्ड ब्वॉय के खिलाफ चिकित्सकीय जांच कराकर प्राथमिकी दर्ज करने की संस्तुति देते हुए अपनी हक मांगने गए पीटे वार्ड बॉय को निलंबित करने का मौखिक आदेश दे डाला ।असहाय हो वार्ड ब्वॉय ने अपनी रोटी के लिए पैरवी करने पर पीटे जाने से आहत आहत हो मानव आयोग अधिकार , कर्मचारी संगठन तथा कलम कारों से न्याय की गुहार की है, बाद में जिला चिकित्सालय पहुंचे वार्ड ब्वॉय राम नरेश शर्मा का चिकित्सकों ने चिकित्सकीय जांच करने से इनकार कर दिया और कहा कि हम सीएमओ के दबाव में हैं अगर आप मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से आदेश करा ले तो आपका भी देंगे जहां काफी मशक्कत के बाद जनपद के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक से आदेश कराने के बाद उनका मुआएना किया जा सका । वही इस प्रकरण पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि वार्ड बॉय ने दात से बाबू को काट लिया था कल शुक्रवार को जांच के दौरान जो भी दोषी होगा कङी।कारवाई की जायेगी
, संवाददाता राजकुमार उपाध्याय
रिपोर्टर