हथियारबंद अपराधियों ने दस लाख की सम्पत्ति लुटी

चकाई से मनोज कुमार की रिपोट

चकाई थाने के गजही पंचायत के हेठ दलनीडीह गाँव मे बीती रात करीब ढाई बजे के करीब बैखोफ हथियार बंद अपराधियों ने गांव के तेजो साह के घर मे धावा बोलकर करीब दस लाख रूपये की सम्पत्ति लूट ली।घटना मे डकैतों के द्वारा डकैती मे विरोध किए जाने पर तेजो साह को गंभीर रूप से धायल कर दिया, जिसका त्वरित इलाज के लिए चकाई रेफरल अस्पताल लाया गया।डकैतों ने पिड़ित की पुतहु सुम्नती कुमारी और बिधवा बेटी पिंकी कुमारी को भी मारकर घायल कर दिया।प्रत्यक्षदर्शियों ने ने बताया कि अपराधियों आठ दस की संख्या मे आकर लूट की धटना को अंजाम दिया।डकैती के दौरान डकैत स्थानीय भाषा मे बात कर रहे थे।धटना मे अपराधियों ने तेजो साह की पुत्रवधु सुम्नती देवी और विधवा बेटी पिकी देवी को घायल कर दिया।तेजो साह की विधवा बेटी पिकी देवी ने चकाई मे अपना घर बनाने के लिए सात लाख रूपये नगद कैस रखा था, पिंकी के कुछ जेवरात भी रखे थे,जिसे अज्ञात लुटेरों ने लूट लिया।दलनीडीह गांव मे तेजो साह अपने घर पर गल्ले का किराना दुकान चलाता था, जिसमें बिक्री के 45 हजार रूपये घर मै रखे थे।डकैतों ने उसे उसे भी लूट लिया।तेजो साह के पुत्र किसुन साह आवेदन पर चकाई थाने मे घटना की प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।धटना के विषय मे चकाई के प्रभारी थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि दलनीडीह गांव तेजो साह के घर पर डकैती घटी है, घटना की छानबीन कर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट