खारबांव रेलवे स्टेशन पर तीन बार विस्फोट, बाल बाल बचें मजदूर ।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 08, 2019
- 499 views
बिजली की शार्टसर्किट से हुआ विस्फोट।
संवाददाता, भिवंडी ।दिवा-वसई रेलवे मार्ग स्थित खारबांव रेलवे स्टेशन पर पुराने ओवर ब्रिज की रिपेयरिंग करने के दौरान रेलवे के उच्च दाब की बिजली के तार से लोहे का एंगल टकराने के कारण लगातार तीन बार भारी विस्फोट होने का मामला प्रकाश में आया है। उच्च दाब की बिजली के शार्टसर्किट से विस्फोट होते ही वहां काम कर रहे 11 मजदूर अपनी जान बचाकर भाग निकले जिसके कारण वहां काम करने वाले सभी मजदूर बाल-बाल बच गए और वह सुरक्षित हैं।
बतादें कि खारबांव रेलवे स्टेशन पर लगभग 30 वर्ष पूर्व बनाया गया लोहे का ओवर ब्रिज जर्जर हो गया था जिसके कारण उसकी रिपेयरिंग की जा रही थी। ओवर ब्रिज की रिपेयरिंग का ठेका रेलवे प्रशासन द्वारा मुंबई के एक निजी ठेकेदार को दिया गया है। ठेकेदार द्वारा ओवर ब्रिज की रिपेयरिंग का काम विगत 15 दिनों से किया जा रहा है। लेकिन रिपेयरिंग का काम काफी धीमी गति से करने के कारण यहां से आने-जाने वाले यात्रियों को अपनी जान मुट्ठी में लेकर आना-जाना पड़ता है। बताया जाता है कि ओवर ब्रिज की रिपेयरिंग के दौरान लोहे का एंगल वेल्डिंग किया जा रहा था। वेल्डिंग करने के दौरान ठेकेदार द्वारा सुरक्षा की कोई व्यवस्था न करने के कारण लोहे का एंगल रेलवे के बिजली की उच्च दाब के तार से टकरा गया। बिजली की उच्च दाब के तार से टकराने के कारण हुई बिजली की शार्टसर्किट से लगातार तीन बार बड़ी तेजी से विस्फोट हुआ है। बिजली की शार्टसर्किट से हुआ विस्फोट इतना तेज था कि उसकी आवाज़ सुनते ही वहां काम कर रहे सभी 11 मजदूर अपनी जान बचाकर भाग निकले।उक्त दुर्घटना को लेकर भिवंडी तालुका राकांपा के उपाध्यक्ष विशाल पाटिल ने रेलवे प्रशासन से जांच की मांग करते हुए संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
बतादें कि खारबांव रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन सैकड़ों लोग यात्रा करते हैं। ओवर ब्रिज की रिपेयरिंग का काम काफी धीमी गति से होने के कारण यात्री अपनी जान जोखिम में डालकर रेलवे के नियम की उपेक्षा करते हुए यात्रा करते हैं। रेलवे लाइन पार करते समय तेजगति से आने वाली एक्सप्रेस अथवा मालगाड़ियों के आने से यात्रियों के साथ बड़ी दुर्घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता है जो एक गंभीर समस्या बनी हुई है ।
रिपोर्टर