अंडे दिलाने के बहाने ले गया बच्ची फिर वापस नहीं लौटा ।


आरोपी बदलापुर से गिरफ्तार , पत्नी के लिए किया था बच्ची का अपहरण 

भिवंडी ।।  तीन साल की बच्ची को अंडे खिलाने के बहाने ले जाने वाले अपहरणकर्ता को बुधवार की रात पुुुलिस ने बदलापुर से गिरफ्तार कर लिया है । पुराने घरेेलो विवाद के कारण वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की जांच में सक्रिय है।
                     बता दें कि शहर के देव नगर स्थित मोहम्मद अली  कम्पाउंड में रहने वाले मोहम्मद इरशाद मोहम्मद इदरीश अंसारी की 3 साल की बच्ची को बुधवार की रात 9 बजे अंडे खिला कर लाता हूं यह कहकर आरोपी अब्दुल कलाम चौधरी ले गया और फिर वापस नहीं लौटा। काफी देर गुजरने के बाद जब बच्ची घर नहीं लौटी तो परिवार के लोगों ने उसकी तलाश शुरू की, काफी खोजबीन के बाद भी जब बच्ची नहीं मिली तो बच्ची के पिता ईरशाद अंसारी ने भोईवाडा पुलिस स्टेशन पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करा दी । शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरू कर दी और आरोपी के मोबाइल फोन को ट्रेस करना शुरू किया तो उस का मोबिल की लोकेशन बदलापुर के वालोली गांव बताई जाने लगी। जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी अब्दुल कलाम को बदलापुर के वालोली गांव से गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से 3 साल की बच्ची को भी आजाद करा लिया। गिरफ्तार आरोपी अब्दुल कलाम चौधरी को पुलिस ने गुरुवार की दोपहर भिवंडी कोर्ट मैं पेश किया था जहां कोर्ट ने आरोपी को 5 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है।
            पुलिस सूत्रों के मुताबिकआरोपी अब्दुल कलाम चौधरी मजदूरी का काम करता था। बेरोजगारी की वजह से उसकी पत्नी ने उसे छोड़ दिया और वह अपने भाई ईरशाद इदरीस अंसारी के साथ रहने लगी । अपनी पत्नी को वापस पाने के लिए अब्दुल कलाम चौधरी ने, ईरशाद अंसारी की तीन वर्षीय लड़की का अपहरण कर लिया और उसकी पत्नी को वापस करने की मांग की।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट