मनपा आयुक्त मनोहर हिरे ने तय किया 6 जून की डेडलाइन।।।

भिवंडी. भिवंडी मनपा आयुक्त मनोहर हिरे के आदेश पर मानसून के पूर्व मनपा क्षेत्र की हद में स्थित तमाम नालों,गटरों की पुख्ता तरीके से साफ सफाई का कार्य मनपा प्रभाग अधिकारियों व स्वास्थ्य बिभाग द्वारा संयुक्त रूप से दिहाड़ी मजदूरों को लगाकर सफाई कार्य जोर-शोर से शुरू कराया गया है.मनपा आयुक्त हिरे नें शहर स्थित तमाम नालों एवम गटरों आदि की साफ सफाई की आखरी डेडलाइन बरसात पूर्व 6 जून की तय करते हुए मनपा अधिकारियों से तत्परता से कार्य कराए जाने का आदेश दिया है.नाला,गटर सफाई में कोताही बरतने वाले स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को दंडित किए जाने की चेतावनी आयुक्त हिरे नें दिया है.


गौरतलब हो कि, आगामी मानसून 7 जून के पूर्व मनपा सीमा स्थित शहर के भीतर मौजूद तमाम बड़े,छोटे नालों व गटरों की पुख्ता साफ सफाई का कार्य प्रत्येक प्रभाग समिति व वार्ड स्तर पर वार्ड अधिकारियों की देखरेख में सोमवार 6 मई से आरोग्य बिभाग द्वारा जोरशोर से शुरू किया गया है. मनपा आयुक्त हिरे द्वारा 5 मनपा प्रभाग समितियों में से प्रत्येक मनपा प्रभाग समिति के वार्ड अधिकारी को 60 दिहाड़ी मजदूर नाला सफाई हेतु व 20 मजदूर गटर सफाई हेतु रखकर प्रति दिहाड़ी मजदूर शासकीय तय मजदूरी 606 रुपया प्रतिदिन चुकाए जानें की अनुमति प्रदान की गई है. नाला सफाई हेतु जेसीबी, डम्पर, पोकलेन आदि हेतु प्रत्येक प्रभाग समिति को 4 लाख रुपया अदायगी किए जाने की परमिशन लेखा बिभाग को प्रदान की गई है.भिवंडी शहर में बड़े छोटे कुल मिलाकर करीब 4 दर्जन से अधिक नाले हैं जिनसे गुजरकर दूषित पानी खाड़ी में जाता है. 2 वर्ष पूर्व तक भिवंडी मनपा प्रशासन द्वारा नाला व गटर सफाई का कार्य ठेकेदारों को करीब 130 करोड़ का टेंडर देकर कराया जाता था. भिवंडी मनपा आयुक्त मनोहर हिरे के कार्यकाल में सफाई कार्य ठेकेदारों को नहीं देकर मनपा अधिकारियों की कुशल देखरेख में दिहाड़ी मजदूरों से कराए जाने की परंपरा बिगत 2 वर्षों से चलाई जा रही है. दिहाड़ी मजदूरों से नाला, गटर सफाई कराए जाने से बिगत 2 वर्षों से जहां भिवंडी मनपा को करीब 50 लाख की बचत हुई है वहीं सफाई कार्य भी बेहतर तरीके से अंजाम दिया जा रहा है.मनपा आयुक्त मनोहर हिरे ने नाला, गटर सफाई कार्य में लगे वार्ड ऑफिसर, स्वच्छता अधिकारी, सफाई कर्मचारी को चेतावनी दी है कि, मानसून पूर्व ही समस्त सफाई कार्यों को बेहतर तरीके से अंजाम दिया जाए.सफाई कार्यों में लापरवाही कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट