अवैध निर्माण एवं धोकादायक इमारत को लेकर भिवंडी मनपा का लापरवाह ।

भिवंडी में कुकुरमुत्ता की तरह हो रहे अवैध निर्माण एवं धोखादायक इमारतों की गिरने से लोगों की जा रही जान ‌।

मनपा अतिक्रमण विभाग की कार्यवाही सिर्फ कागजों पर।
       भिवंडी । सवाददाता । भिवंडी मनपा अंतर्गत क्षेत्रों में बिल्डरों द्वारा संबंधित प्रभाग अधिकारियों की जेब गर्म कर बिल्डरों द्वारा मनपा कानून को ताक पर रखकर जोरों से अवैध निर्माण कार्य को अंजाम दिया जा रहा है और मनपा तोड़क विभाग धोकादायक इमारतों को लेकर बेहद असंवेदनशील दिखाई पड़ता है.  भिवंंडी में बिगत 5 वर्षों से बारिश के दौरान धोकादायक इमारतों के गिरने से दर्जनों लोगों की जान जा चुकी है व करीब 2 दर्जन लोग घायल हुए है। अवैध घटिया निर्मित एवं धोखा दायक इमारत धराशाई होने के तमाम हादसोंं के बाद भी मनपा प्रशासन जन सुरक्षा से जुड़े दोनों गंभीर मुद्दों को लेकर बेहद लापरवाह बना हुआ है। मनपा प्रशासन की गलत कार्यप्रणाली को लेकर शहर के जागरूक नागरिकों में आक्रोश पनप रहा है।
                  गौरतलब हो कि भिवंडी मनपा क्षेत्र अंतर्गत पांचो प्रभागो में बिल्डरों द्वारा मनपा नियम कानून को ताक में रखकर प्रभाग अधिकारियों की जेब  गर्म कर अवैध निर्माण जोर शोर से किया जा रहा है।अवैध निर्माण सहित  धोकादायक इमारतों को लेकर जागरूक नागरिकों की शिकायत के बाद भी मनपा अतिक्रमण विभाग कोई सार्थक कार्यवाही नहीं करता अपितु  कागजों पर नोटिस, एमआरटीपी दाखिल कर कार्य खत्म कर देता है ‌। भिवंडी मनपा क्षेत्र में  विगत 3 वर्षों में  करीब 2 हजार से अधिक अवैध निर्माण होने की सत्यता को नकारा नहीं जा सकता लेकिन मनपा अतिक्रमण विभाग के शीर्ष अधिकारी सब कुछ जान समझ कर भी चुप्पी साधे हुए हैं.मनपा प्रशासन द्वारा अवैध निर्माणों पर  कोई कड़क कार्यवाही न किए जाने से  बिल्डरों के हौसले बुलंद हैं वहीं    धोकादायक इमारतों को  तोड़े जाने को लेकर भी मनपा अतिक्रमण विभाग बेहद लापरवाही बरत रहा है. भिवंडी में विगत 4 वर्षों  में कई अवैध व धोकादायक इमारतें धराशाई हुई जिसमें दबकर दर्जनोंं लोगों की जान जा चुकी है. नाम न छापने की शर्त पर एक मनपा वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, मनपा अतिक्रमण विभाग का चार्ज विगत 3 वर्षों से मनपा उपायुक्त (मुख्यालय) दीपक कुर्लेकर के पास है. दीपक कुर्लेकर के पास मनपा उपायुक्त मुख्यालय का अतिरिक्त चार्ज होने की वजह से वह सारे समय मुख्यालय के कामकाज में ही व्यस्त रहते हैं ऐसे में अति महत्वपूर्ण अतिक्रमण विभाग के साथ भारी अन्याय हो रहा है. मनपा आयुक्त को दीपक कुर्लेकर से कोई भी एक विभाग हटा लेना चाहिए जिससे कार्य किए जाने में आसानी हो सके और शहर में निरन्तर हो रहे कुकुरमुत्ता की तरह अवैध निर्माण सहित धोकादायक इमारतों की निष्कासन की कार्रवाई को बेहतर तरीके से अंजाम दिया जा सके ।
                    बता दें कि, भिवंडी मनपा क्षेत्र की हद में करीब 1 हजार से अधिक अति धोखादायक एवं धोकादायक इमारतें हैं और करीब 5 हजार से अधिक अवैध रूप से बेहद घटिया सामग्री से इमारतें बिल्डरों द्वारा निर्मित की गई हैं. शहर के जागरूक लोगों को आशंका है कि, मानसून के दरमियान अगर अवैध निर्मित इमारतें एवं धोखादायक इमारतें जमींदोज हुई तो कईयों की जान जा सकती है.शहर के जागरूक नागरिकों ने मनपा आयुक्त मनोहर हिरे से मनपा अतिक्रमण विभाग को सक्षम अधिकारी दिए जाने की मांग की है.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट