मतगणना स्थल पर रहेगा त्रिस्तरीय घेरा बन्दी

जौनपुर ।। मतगणना 23 मई को कराई जानी है मतगणना परिसर के चारों ओर 100 मीटर के घेरे को पैदल क्षेत्र घोषित किया गया है। इसमें वाहन के प्रवेश की अनुमति नहीं है।

जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगाली ने बताया कि मतगणना परिसर में मोबाइल ,धूम्रपान, माचिस लाने पर प्रतिबंध है ।मतगणना केंद्र स्थल पर त्रिस्तरीय घेराबंदी की गई है ।पहला एवं बाहरी घेेरा पैदल क्षेत्र का होगा। इसमें 100 मीटर के बैरियर के अंदर बिना अधिकृत फोटो पहचान पत्र के कोई प्रवेश नहीं करेगा। मध्य घेरा मतगणना परिसर के गेट पर होगा। इसमें पीएसी तैनात रहेगी। तीसरी एवं अंतिम घेेरा मतगणना हाल के द्वार पर होगा। केंद्रीय सशस्त्र बल तैनात रहेगा ।जो प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की प्रतिबंधित सामग्रियों की तलाशी लेगा। महिलाओं की तलाशी केवल महिला पुलिसकर्मी द्वारा ही की जाएगी मीडिया सेंटर मे पास धारक मीडिया कर्मी पत्रकार को ही कैमरा लेकर जाने की अनुमति है। मतगणना प्रक्रिया की ऑडियो वीडियो रिकॉर्डिंग एवं ईवीएम एवं पोस्टल बैलट की फोटोग्राफी नहीं की जाएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट