जौनपुर - 23 मई को होने वाली मतगणना की तैयारी पूरी

जौनपुर/मुख्यालय 

जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 में मतगणना कार्य सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के हेतु लोकसभा/विधानसभावार जोनल मजिस्टेªट अधिशासी अभियंता जल निगम, रखरखाव खण्ड तृतीय राजेश कुमार गुप्ता को मण्डी समिति चौकिया के गेट के पश्चिम ओर 100 मी0 की दूरी पर बने बैरियर पर तैनात किया जाता है। इसीप्रकार मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा. विरेन्द्र सिंह को मण्डी समिति चौकिया के मुख्य गेट पर, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राहुल सिंह को गेट के पूर्व की ओर 100 मी. दूरी पर बने बैरियर पर, असिस्टेण्ट कमिश्नर वाणिज्यकर अमित कुमार सिंह को मीडिया सेण्टर पर, अधिशासी अभियंता लघु डाल नहर मनोज कुमार सिंह को 73- जौनपुर लोकसभा मतगणना हाल के बाहर, एचओडी कृषि विज्ञान केन्द्र डा. सुरेश कुमार कन्नौजिया को 73-जौनपुर, 364-बदलाुपर विधानसभा मतगणना हाल के बाहर, परि. प्रबन्धक ऊ0भूमि सुधार आनन्द कुमार सिंह को 73-जौनपुर, 365-शाहगंज विधानसभा मतगणना हाल के बाहर, अधिशासी अभियंता यूपी स्टेट कन्स्ट्रक्शन एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर अनिरुद्ध प्रसाद को 73-जौनपुर, 366 जौनपुर विधानसभा मतगणना हाल के बाहर, अधिशासी अभियंता नलकूप शारदा राम को 73-जौनपुर, 367 मल्हनी विधानसभा मतगणना हाल के बाहर, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई आर के गुप्ता को 73-जौनपुर, 368 मुंगराबादशाहपुर विधानसभा मतगणना हाल के बाहर, उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र हर्ष प्रताप सिंह 74-मछलीशहर लोकसभा मतगणना हाल के बाहर, अधिशासी अभियंता सिंचाई खण्ड आशीष कुमार कुशवाहा को 74-मछलीशहर 369-मछलीशहर विधानसभा मतगणना हाल के बाहर, उप संचालक चकबन्दी बच्चेलाल को 74-मछलीशहर 370-मडि़याहॅू विधानसभा मतगणना हाल के बाहर, असिस्टेन्ट कमिश्नर वाणिज्य कर राजेन्द्र प्रसाद चौरसिया को 74-मछलीशहर 371-जफराबाद विधानसभा मतगणना हाल के बाहर, असिस्टेन्ट कमिश्नर वाणिज्य कर राजेश द्विवेदी 74-मछलीशहर 372-केराकत विधानसभा मतगणना हाल के बाहर, अधिशासी अभियंता शारदा सहायक खण्ड-36 यू0के0सिंह को मण्डी समिति चौकिया परिसर में चक्रमण हेतु नियुक्त किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त जोनल मजिस्टेªट/अधिकरियों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने आवंटित कार्यो व दायित्वों का निर्वहन करेंगे। नामित जोनल मजिस्टेªट अपने-अपने विधानसभा/कार्य स्थल पर मतगणना दिवस 23 मई 2019 को पूर्वान्ह 06 बजे तक अनिवार्य रुप से उपस्थित होंगे तथा मतगणना कार्य की समाप्ति तक रहेंगे। मतगणना 23 मई 2019 को प्रातः 08.00 बजे से प्रारम्भ होगी। मतगणना परिसर में मोबाइल, धूम्रपान, माचिस, असलहा आदि वर्जित है। मतगणना परिसर के चारो ओर 100 मी0 के घेरे को पैदल क्षेत्र घोषित किया जाता है। इस परिधि में किसी भी वाहन को प्रवेश की अनुमति नही है। मतगणना केन्द्र/स्थल पर त्रिस्तरीय घेराबन्दी की गयी है। पहला एवं बाहरी घेरा पैदल क्षेत्र का होगा, इसमें 100 मी0 के बैरियर के अन्दर बिना अधिकृत फोटो पहचान पत्र के कोई प्रवेश नहीं करेंगा। इस घेरे में स्थानीय पुलिस तैनात रहेगी। दूसरा एवं मध्य घेरा मतगणना परिसर के गेट पर होगा, इसमें पीएसी तैनात रहेगी जो माचिस, हथियार आदि प्रतिबन्धित सामानों की तलाशी लेगी। तीसरा एवं अन्तिम घेरा मतगणना हाल के द्वार पर होगा, जिस पर केन्द्रीय सशक्त बल तैनात रहेगा, जो प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की प्रतिबन्धित सामग्रियों की तलाशी लेगा। महिलाओं की तलाशी केवल महिला पुलिसकर्मी द्वारा ही की जायेगी। अधिशासी अभियंता शारदा सहायक यूके सिंह मण्डी परिसर में चक्रमण करते रहेंगे तथा सुरक्षाबल की सहायता से प्रत्येक व्यक्ति की तलाशी सुनिश्चित करायेंगे एवं अनाधिकृत रुप से मतगणना स्थल/परिसर में प्रवेश करने वाले लोगों को कैम्पस से बाहर करायेंगे। जिला सूचना अधिकारी मीडिया सेण्टर में रहेंगे। मीडिया सेण्टर में अधिकृत/मान्यता प्राप्त पासधारक मीडियाकर्मी, पत्रकारों को हाथ का कैमरा ले जाने की ही अनुमति है। मतगणना प्रक्रिया की आडियो, वीडिया रिकार्डिंग एवं कन्ट्रोल यूनिट वीवीपैट एवं पोस्टल बैलट की फोटोग्राफी नहीं की जायेगी।    

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट