प्रेक्षक ने लिया मतगणना स्थल का जायजा

देवरिया 22 मई। सामान्य प्रेक्षक लोकसभा क्षेत्र सलेमपुर-67 अजय यादव ने महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 की मतगणना हेतु की गयी तैयारियों का जायजा लेते हुए निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशो के अनुरुप कार्य सम्पादित किया जाये और यह विशेष ध्यान रखा जाये कि किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था/भ्रम की स्थिति उत्पन्न न होने पाये जिससे मतगणना कार्य शान्तिपूर्वक सम्पन्न हो सके। उन्होने इस अवसर पर सम्पूर्ण मतगणना परिसर का बारीकी से भ्रमण किया।    

        जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अमित किशोर ने बुधवार को उक्त अवसर पर प्रेक्षक महोदय को आश्वस्त किया कि आयोग द्वारा निर्गत दिशा निर्देशो के अनुरुप हर संभव व्यवस्थाये सुनिश्चित कर ली गयी है साथ ही यह प्रयास किया गया है कि किसी भी स्तर पर कोई भ्रम की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए सी0सी0टी0वी0 कैमरा वीडियोग्राफी आदि भी करायी  जायेगी। उन्होने आस्वश्त किया कि आयोग के दिशा निर्देशो का किसी भी स्तर पर उल्लंघन नही होने दिया जायेगा। इसके लिये सभी संबंधितो को निर्देशित कर दिया गया है। उन्होने कार्मिको से कहा कि आप अपनी जिम्मेदारी को निष्पक्षता के साथ अंजाम दें और निष्पक्ष होने के लिसे निष्पक्ष दिखें भी तभी लोगो को आपके ऊपर विश्वास होगा। उन्होने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपनी-अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा व लगन के साथ निभायें और मतगणना  कार्य पूर्ण करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया को अंजाम तक पहुॅचायें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट